मुंबई से गुड न्यूज लेकर पहुंचे पार्षद हजारे, कहा- मत उजाड़ो आशियाने

Councilor Hazare arrived with good news from Mumbai, said - dont ruin the houses
मुंबई से गुड न्यूज लेकर पहुंचे पार्षद हजारे, कहा- मत उजाड़ो आशियाने
राहत मुंबई से गुड न्यूज लेकर पहुंचे पार्षद हजारे, कहा- मत उजाड़ो आशियाने

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाठोड़ा की चांदमारी बस्ती में 13 जनवरी को पहुंची एनआईटी की टीम ने नागरिकों की नींद उड़ा दी थी। उसी बस्ती में शुक्रवार को नागरिकों ने जश्न मनाया। नींद उड़ाने वाला वह दिन था, जब एनआईटी ने पूरी बस्ती को अतिक्रमण बताकर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन टूटते आशियानों को मंत्रालय से आंशिक राहत मिली। मुंबई से यह खुश-खबर लेकर आए नगरसेवक पुरुषोत्तम हजारे का बस्ती के नागरिकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत कर जमकर जश्न मनाया।

ऐसे फंसा पेंच
वाठोड़ा परिसर की चांदमारी बस्ती में ले-आउट डालकर प्लॉट बेचे गए। नागरिकों ने प्लॉट खरीदकर मकान भी बना लिए। बस्ती में महानगरपालिका ने जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछा दी। विद्युत विभाग ने इलेक्ट्रिक लाइन पहुंचाई। विधायक निधि से ड्रैनेज लाइन, सीवर लाइन बनाई गई। बस्ती के कुछ हिस्से में सड़कें भी बन गईं। सभी बुनियादी सुविधाएं सरकारी निधि से उपलब्ध होने पर किसी को यह शक भी नहीं हुआ कि उन्होंने जो जमीन खरीदी है, वह सरकारी है। 13 जनवरी को जिस समय एनआईटी की टीम मकान तोड़ने पहुंची तो उनके होश उड़ गए। पता चला कि यह जमीन एनआईटी ने बरसों पहले सीवरेज डिस्पोजल प्लांट के लिए अधिगृहीत की है। एनआईटी ने निर्माणाधीन मकान और कंपाउंड वॉल तोड़ दिए। जिन मकानों में लोग रह रहे थे, उन्हें जमीन खाली करने की नोटिस दी गई। नोटिस थमाने पर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। 

नगर विकास मंत्रालय से राहत
नागरिकों के बने-बनाए मकान टूटते देख नगरसेवक पुरुषोत्तम हजारे उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने नागरिकों को न्याय दिलाने का विश्वास दिया। मुंबई पहुंचकर पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार के सहयोग से नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर नागरिकों का पक्ष रखा। उनका पक्ष सुनने पर मंत्री ने प्रधान सचिव को एनआईटी की अतिक्रमण कार्रवाई पर रोक लगाकर सुनवाई की तारीख तय करने के निर्देश दिए। नगर विकास मंत्री के आदेश से आशियाने तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाकर राहत प्रदान की है।

 

Created On :   29 Jan 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story