चपत लगा गई नकली पुलिस, थाना का झांसा देकर ऐंठी रकम

Counterfeit police caught, looted by police station
चपत लगा गई नकली पुलिस, थाना का झांसा देकर ऐंठी रकम
चपत लगा गई नकली पुलिस, थाना का झांसा देकर ऐंठी रकम

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नकली पुलिस ने डरा-धमकाकर व्यापारी के 40 हजार रुपए उड़ा दिए। वाकया दिनदहाड़े हिंगना थानांतर्गत हुआ। प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। 

यह है पूरा मामला
धामना निवासी सुनील नामदेव वासेकर (30) बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर है। उसकी धामना में दुकान है। शनिवार को सुनील अपने मित्र के साथ बाजारगांव कोंढाली गया था। वहां से कारोबार के 30 हजार रुपए लेकर आया। बीच रास्ते में धामना में ही पंप से पेट्रोल भरवाया। इसके बाद पंप के पास ही स्थित एक बंद ढाबे के पास रुपए गिन रहा था, तभी मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आए। खुद को पुलिस बताते हुए वे सुनील से पैसों के बारे में पूछताछ करने लगे। सुनील और उसके मित्र पर दबाव बनाया और कहा कि यह रकम उन्होंने कहीं से चुराई है, जबकि सुनील और उसका मित्र  बार-बार बताते रहे  कि कारोबार के 30 हजार रुपए वह कोंढाली से लेकर आए तथा 10 हजार रुपए खुद के हैं। मगर उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और थाने में आकर पैसे लेने की बात कहते हुए उनके 40 हजार रुपए लेकर वहां से निकल गए। 

थाने में खुली पोल 
सुनील और उसका मित्र थाने पहुंचे, तब प्रकरण खुलकर सामने आया। उपनिरीक्षक सूर्यवंशी ने प्रकरण दर्ज किया, लेकिन अभी तक आरोपी फर्जी पुलिस 

Created On :   8 March 2021 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story