वलगांव व फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में पकड़ी देसी शराब

Country liquor caught in Valgaon and Fraserpura police station area
वलगांव व फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में पकड़ी देसी शराब
अमरावती वलगांव व फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में पकड़ी देसी शराब

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आयुक्तालय परिक्षेत्र के वलगांव आैर फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन पर अवैध रूप से देसी शराब ले जाते हुए दो युवकों को पुलिस ने पकड़कर उनके पास से  हजारों रुपए का माल जब्त कर लिया। एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया। यह कार्रवाई सीपी स्क्वॉड के दल ने की।  जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले के नेतृत्व वाला दल  पेट्रोलिंग कर रहा था तब वलगांव शहर के समता नगर परिसर से रितेश अनिल तसरे (19) नामक युवक अपने एक अन्य साथी के साथ भारी मात्रा में अवैध रूप से देसी शराब ले जाता दिखाई दिया। पुलिस के दल ने वाहन रोककर उसके पास से 54 हजार 600 रुपए का माल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया। इसी तरह फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के वडाली परिसर में सुशील गोपाल भस्मे (30) नामक युवक को अवैध रूप से शराब बक्री करने के इरादे से ले जाते हुए पकड़कर उसके पास से दोपहिया वाहन सहित कुल 46 हजार 720 रुपए का माल जब्त किया है। दोनों आरोपियों को संबंधित पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है।


 

Created On :   30 Jun 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story