- Home
- /
- देशी शराब की तस्करी करने वाले...
देशी शराब की तस्करी करने वाले पकड़ाए, लाखों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । चौपहिया वाहन से गड़चिरोली शहर में देशी शराब की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिलते ही गड़चिरोली पुलिस ने जाल बिछाकर चौपहिया वाहन समेत कुल 2 लाख 45 हजार 500 रुपए कीमत की 8 बक्से देशी शराब जब्त की गई। वहीं कार्रवाई दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए शराब विक्रेता का नाम शहर के कन्नमवार वार्ड निवासी अभिजीत रमेश मुचलवार (20) है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौपहिया वाहन क्रमांक एमएच 34 के 5234 से गड़चिरोली शहर में देशी शराब की तस्करी होने की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने शहर के मुख्य मार्ग पर जाल बिछाया। इस बीच पुलिस को संदेहस्पथ दौपहिया वाहन दिखाई देने पर वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में 8 बॅक्स देशी शराब मिली। पुलिस ने शराब समेत वाहन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गड़चिरोली पुलिस थाने के थानेदार अरविंदकुमार कातलम के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मचारी धनंजय चौधरी, स्वप्नील कुडावले, महिला पुलिसकर्मी सुजाता ठोंबरे ने की। शराब विक्रेता के खिलाफ अधिक जांच गड़चिरोली पुलिस कर रही है।
Created On :   16 April 2022 7:16 PM IST