- Home
- /
- सड़क हादसे में दंपति, 8 साल के बेटे...
सड़क हादसे में दंपति, 8 साल के बेटे समेत 4 की मौत

By - Bhaskar Hindi |20 Oct 2021 7:43 PM IST
कर्नाटक सड़क हादसे में दंपति, 8 साल के बेटे समेत 4 की मौत
डिजिटल डेस्क,विजयपुरा, (कर्नाटक)। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में एक दंपति और उनके बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतकों की पहचान शिक्षक मंजूनाथ मंडेवाड़ी, उनकी पत्नी सावित्री और उनके आठ वर्षीय बेटे आराध्या के रूप में हुई है। चौथा शिकार ट्रक चालक था, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार, मंडेवाड़ी और उनका परिवार गोवा से घर वापस जा रहे थे, जब वह बाबलेश्वर तालुका के होनागनहल्ली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-50 पर मरम्मत के लिए खड़े एक ट्रक से टकरा गए। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
(आईएएनएस)
Created On :   21 Oct 2021 1:00 AM IST
Tags
Next Story