फोन नंबर मांगा तो पत्नी ने की पति से शिकायत, दोनों ने कर दी युवक की हत्या

couple beat man to death for asking woman phone number in Mumbai
फोन नंबर मांगा तो पत्नी ने की पति से शिकायत, दोनों ने कर दी युवक की हत्या
फोन नंबर मांगा तो पत्नी ने की पति से शिकायत, दोनों ने कर दी युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यहां के चेम्बूर में एक कपल ने अपने 38 वर्षीय पड़ोसी की पीट- पीटकर हत्या कर दी। पड़ोसी का कसूर इतना था कि उसने महिला से फोन नंबर मांग लिया था। मंगलवार को इस मामले में तिलक नगर पुलिस ने 35 वर्षीय यशवंत और 32 साल की मीना को गिरफ्तार कर हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार को चेम्बूर के मेनन नगर की है।

पुलिस ने बताया कि मृतक राकेश शिंदे सुबह मीना के कमरे में घुसा और उससे फोन नंबर मांगने लगा, मीना ने नंबर देने से मना कर दिया। किसी काम से पुणे गया मीना का पति जब दोपहर घर लौटा तो पत्नी ने राकेश की शिकायत यशवंत से की। इसके बाद दोनों पति-पत्नी राकेश के कमरे में गए और उसे पीटने लगे। डीसीपी शाहजी उमाप ने बताया, "मीना ने राकेश का पैर पकड़ रखा था और उसका पति मृतक की पिटाई कर रहा था। यशवंत ने अपनी कोहनी से राकेश शिंदे के सीने पर कई वार किए जिससे वह गिर पड़ा। शिंदे की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे की मौत के सही कारणों का पता लग सके।

Created On :   23 May 2018 8:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story