- Home
- /
- चलती बाइक पर गले लग कर बैठे...
चलती बाइक पर गले लग कर बैठे युवक-युवती की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस उठाने वाली है सख्त कदम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया तो वायरल वीडियो और पोस्ट का खजाना है। जहां हर मिनट कुछ न कुछ दुनिया भर से वायरल होते रहता है। ऐसा ही एक वीडियो एक कपल का वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है यह वीडियो भोपाल के वीआईपी रोड एरिया का है।
Couple seen romancing on a moving bike in Bhopal#Bhopal #MadhyaPradesh #lovebirds #viproadbhopal #Romance #romanceinVIProad #mpnews #movingbikebhopal #bikeromance #romanceinbhopal #romanceonviproad #bhopalviproad #coupleromancing #couple #couplegoals #love pic.twitter.com/qx2xynkwhP
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 8, 2021
इस वीडियो में एक युवक- युवती चलती बाइक पर लव सीन करते हुए दिख रहें। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस वायरल वीडियो में मौजुद युवक युवती को तलाश रहें है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो कब का है इस बात का पता नहीं चला है, साथ ही कपल और वीडियो मेकर के बारे में भी कुछ पता नहीं चला है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो भोपाल के फेमस वीआईपी रोड का है। वायरल वीडियो में बाइक के टंकी पर एक लड़की बैठी है, जिसका मुंह बाइक चला रहे युवक की तरफ है। बाइक चला रहे लड़का भी लड़की को गले लगाकर बाइक चला रहा है। तभी एक कार चालक ने दोनो का वीडियो बना लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं जब कार चालक वीडियो बना रहे थे तब बाइक की टंकी पर बैठी लड़की एक नजर कार चालक की तरफ देखती भी है, और फिर अपना सिर झुका लेती है। यह वीडियो 13 सेकंड का है, जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी सख्त फैसला लेने का फैसला किया ह। भोपाल नार्थ एसपी विजय कुमार खत्री ने एक निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि वीआईपी रोड पर इस तरह खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वाले युवक युवती और वीडियो बनाने वाले को पुलिस तलाश रही है। अभी पुलिस वीआईपी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है, फुटेज से बाइक नंबर ट्रेस कर युवक युवती का पता लगाया जाएगा। फिलहाल पड़ताल जारी है।
Created On :   8 Sept 2021 5:19 PM IST