वैक्‍सीनेशन करवाकर प्रसन्न हुई दंपत्ति (खुशियों की दास्तां) संजीवनी साबित होगा टीका, आपकी बारी होने वैक्‍सीनेशन जरूर करवाएं!

वैक्‍सीनेशन करवाकर प्रसन्न हुई दंपत्ति (खुशियों की दास्तां) संजीवनी साबित होगा टीका, आपकी बारी होने वैक्‍सीनेशन जरूर करवाएं!
वैक्‍सीनेशन करवाकर प्रसन्न हुई दंपत्ति (खुशियों की दास्तां) संजीवनी साबित होगा टीका, आपकी बारी होने वैक्‍सीनेशन जरूर करवाएं!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं द्वारा उत्साह और पूरे जोश के साथ वेक्सिन लगवाई जा रही है। आज सोमवार को आगर मालवा निवासी 36 वर्षीय भेरूलाल सोनी और उनकी पत्नी राखी सोनी ने सीएचएमओ कार्यालय स्थित टीकाकरण केंद्र पर आकर अपना वैक्सीनेशन करवाया है।

इस दौरान उन्होने बताया कि यह वैक्सीन हम सभी के लिए संजीवनी बूटी है, यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का एक उपाय टीका ही है। टीका लगने के बाद उन्हें आधा घंटा ऑब्जेर्वेशन में रखा गया।

वे कहते हैं कि अब हम पूरी तरह स्वस्थ है, हमे कोई परेशानी नही है। टीका लगने के बाद भी हमें मास्क लगाना है और पूरी सावधानी भी बरतना है। श्री सोनी कहते हैं कि आप सभी युवा अपना पंजीयन कराकर और वैक्सीनेशन कराये।

Created On :   11 May 2021 10:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story