- Home
- /
- बेटी के साथ बांध में कूदे दंपति,...
बेटी के साथ बांध में कूदे दंपति, पत्नी व बच्ची की मौत, पति को लोगों ने बचाया

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। तहसील के घुंगशी बैरेज (बांध) में मां-बेटी की डूबने से मृत्यु होने की घटना रविवार को सुबह 9 बजे के दौरान घटित हुई। घटना के बाद पुलिस, जिला प्रशासन व खोज दल समेत नागरिकों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। खोज दल ने मां-बेटी के शव दोपहर 2 बजे बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। वहीं मृतक महिला के पिता ने पति द्वारा मां-बेटी को बांध में धक्का देकर गिराने व उनकी हत्या करने का आरोप पुलिस में दर्ज की शिकायत में रहने से खलबली मच गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक मां-बेटी का नाम प्रिया गौरव तायडे (24) व आराध्या गौरव तायडे (3) है। जबकि गौरव सुरेश तायडे (30) नामक युवक बांध पर कार्यरत सुरक्षा रक्षक की सहायता से बचा लिया गया है। मूर्तिजापुर तहसील के पारद ग्राम निवासी तायडे परिवार शुक्रवार को दर्यापुर तहसील के धामोडी ग्राम मंे किसी रिश्तेदार के यहां तेरहवीं के कार्यक्रम के लिए आया था। दो दिन रुकने के बाद रविवार को गौरव, उसकी पत्नी प्रिया और बेटी आराध्या पारद गांव जाने के लिए सुबह दोपहिया से रवाना हुए थे। धामोडी गांव के बाहर डेढ़ किलोमीटर दूरी पर पूर्णा नदी पर घुंगशी बैरेज प्रकल्प लगता है। जहां उपस्थित कुछ किसानों को कोई बांध में डूबने की बात ध्यान में आते ही उन्होंने तत्काल चीखते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़ लगाई। साथ ही बांध पर तैनात सुरक्षा रक्षक ने भी भागदौड़ शुरू कर दी।
बांध में डूब रहे गौरव तायडे को रस्सी की सहायता से बाहर निकालने में सफलता मिली लेकिन बांध में डूबे मां-बेटी को नहीं निकाला जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा। साथ ही गांव के गोताखोर व जिला खोज दल की सहायता से दोपहर 2 बजे के दौरान मां-बेटी के शव बाहर निकाले गए। घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों के शव दर्यापुर के उपजिला अस्पताल लाए गए। जहां मृतक महिला के रिश्तेदारों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। कुछ समय के लिए तनावपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया। मृतक महिला के पिता हनवतखेड़ा ग्राम निवासी विट्ठल पुंडकर ने अपने दामाद गौरव तायडे के किसी महिला से अनैतिक संबंध रहने और उसकी बेटी पर अत्याचार करने और धक्का देकर बांध में डूबाकर उसकी हत्या की रहने का आरोप पुलिस में दर्ज की शिकायत में किया है। साथ ही मामले की जांच कर न्याय दिलवाने की मांग भी की। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू थी।
Created On :   7 Feb 2022 12:50 PM IST