हत्या कर भाग रहे आरोपी को साहसी युवक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Courageous youth caught the accused running away after killing and handed him over to the police
हत्या कर भाग रहे आरोपी को साहसी युवक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
तमाशबीन बने रहे लोग, युवक ने प्रकरण भी दर्ज कराया हत्या कर भाग रहे आरोपी को साहसी युवक ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

डिजिटल  डेस्क, नागपुर ।  लगातार नागपुर में ऐसी घटनाएं सामने आईं जब दिनदहाड़े भीड़ भरे इलाके में हत्या हुई, लोग तमाशबीन बने रहे, कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। यहां तक की कुछ ने वीडियो बनाया और चलते बने। यदि, पीड़ितों की तत्काल मदद की जाती को हो सकता है वे बच जाते। इसके विपरीत शहर के 34 साल के स्पनिल ने शनिवार को अपने साहस का परिचय दिया। एक आदमी रात में सड़क पर दूसरे व्यक्ति के सिर पर पत्थर से हमला कर रहा था। राहगीर स्पनिल भरत बरबरईया ने जब यह देखा, तो वह उसे बचाने दौड़ा और आरोपी से भिड़ गया, जब आरोपी ब्रिजलाल मरस्कोल्हे (50 वर्ष) भागने लगा, तो उसे न केवल पकड़ा, बल्कि उसे अपनी गाड़ी पर बिठाकर थाने ले गया और पुलिस के हवाले किया। यहां तक कि, खुद प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मामला भी दर्ज करवाया। मरने वाले व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हुई है। मामला तहसील थाने का है।

दूसरे लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया
स्वप्निल ने बताया कि, वह मृत व्यक्ति की जान बचाना चाहता था, क्योंकी उस समय वह जीवित था। आरोपी उस पर दूसरा वार करता इसके पहले ही उसके हाथ से मैंने पत्थर छीन लिया था। थाने जाने के बाद पुलिस को जख्मी व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाने की अपील की। वरिष्ठ निरीक्षक जयेश भांड़ारकर, उप-निरीक्षक स्वप्निल वाघ ने तत्परता दिखाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। स्वप्निल के अनुसार मौका-ए-वारदात पर और भी लोग थे। आरोपी को पकड़ने के लिए उन्हें मदद करने को कहा, लेकिन कौन पुलिस के लफड़े में पड़ेगा, यह सोचकर कोई सामने नहीं आया। हालांकि, एक युवक स्वप्निल की मोटरसाइकिल के पीछे आया, लेकिन वह भी थाने के बाहर से ही चला गया। लिहाजा, स्वप्निल आरोपी को अकेला ही घसीटते हुए थाने में ले गया। स्वप्निल के इस साहस को थाने के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी सलाम किया।

1. कुल्हाड़ी और चाकू से बीच सड़क पर हत्या की, लोग देखते रहे
27 सितंबर 2020 को दिनदहाड़े कई लोगों की मौजूदगी में धरमपेठ स्थित भोले पेट्रोल पंप चाैक में कुख्यात बदमाश बाल्या उर्फ किशोर एकनाथ बिनेकर (41) की हत्या की गई। आरोपियों ने भरे चौराहे पर बाल्या की कार रोकी। कुल्हाड़ी और चाकू से उसकी हत्या की, लेकिन भीड़ तमाशबीन बनकर देखती रही। िकसी ने भी उसे बचाने का प्रयास नहीं िकया। वरना भीड़ कोई एक्शन लेती तो आरोपी भागने के िलए मजबूर हो जाते और बाल्या की जान बच जाती।

2. लोगों की मौजूदगी में बार में मारा मगर किसी ने साहस नहीं जुटाया
10 जनवरी 2013 को सेवन हिल्स बार में हत्या हुई। आधा दर्जन आरोपियों ने प्रॉपर्टी विवाद में प्रापर्टी डीलर जीतू उर्फ जितेंद्र मारोतराव गांवडे को बार में घुसकर मार दिया गया था। इस घटना के समय भी बार में कई बार कर्मी और ग्राहक मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी साहस नहीं दिखाया। 

3. पार्क में सरेआम हत्या की, साथी मित्र जान बचाकर भाग गया 
वर्ष 2014 में जरीपटका के दयानंद पार्क के सामने रंजिश के चलते कपड़ा व्यापारी पुरूषोत्तम उर्फ परशु बत्रा (32) की हत्या हुई थी। रात में भोजन करने के बाद परशु पार्क के पास टहलने जाता था। पार्क मंे हमेशा चहल-पहल थी, लेकिन कोई व्यक्ति सामने नहीं आया। घटना के दौरान परशु का एक िमत्र िकशोर साथ में था, वह भी जान बचाकर भाग निकला था।

Created On :   9 Aug 2021 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story