- Home
- /
- कोर्ट ने मराठी फिल्म अभिनेत्री...
कोर्ट ने मराठी फिल्म अभिनेत्री चितले को न्यायिक हिरासत में भेजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे कोर्ट ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर सोशल मीडिया में पोस्ट कर सुर्खियों में आयी मराठी फिल्म अभिनेत्री केतकी चितले को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने चितले को एट्रासिटी (जातिसूचक आपत्तिजनक टिप्पणी) से जुड़े मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। चितले को पिछले दिनों रबाले पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था। कोर्ट ने इस मामले मे 20 मई को चितले को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। यह हिरासत अवधि मंगलवार को खत्म हो रही थी। इसलिए चितले को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने पुलिस के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद चितले को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद चितले ने जमानत के लिए आवेदन दायर किया है।
Created On :   24 May 2022 7:47 PM IST