कोरोना मरीजों की शिकायतें सुनेगा कोर्ट, समिति गठित

Court to hear complaints of Corona patients, committee formed
कोरोना मरीजों की शिकायतें सुनेगा कोर्ट, समिति गठित
कोरोना मरीजों की शिकायतें सुनेगा कोर्ट, समिति गठित

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना रोगियों को अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं होने, अस्पताल की लापरवाही, बेड खाली होने के बावजूद भर्ती नहीं करना या अनाप-शनाप बिल की वसूली जैसी शिकायतों को सुलझाने के लिए अब जिले में पूर्व न्यायाधीश गिलानी की अगुवाई में शिकायत निवारण कमेटी गठित की गई है। चार सदस्यीय इस कमेटी में उपविभागीय अधिकारी शेखर घाडगे सचिव हैं आैर एक पूर्व न्यायाधीश व जिला शल्य चिकित्सक डा. देवेंद्र पातुरकर को सदस्य नियुक्त किया गया है।

यहां कर सकते हैं शिकायत
जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही रोगियों को समय पर बेड़ नहीं मिलने के अलावा अस्पताल की लापरवाही या अनाप-शनाप बिल वसूली के आरेाप लगते रहे हैं। मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान रोगियों की शिकायतों के निवारण के लिए कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए थे। बेड की उपलब्धता के लिए पहले ही सेंट्रल कंट्रोल रूम बना है। पूर्व न्या. गिलानी की अगुवाई में बनी शिकायत निवारण कमेटी नागपुर जिले (शहर व ग्रामीण) के रोगियों की शिकायतों को सुनकर उसका निराकरण करेगी। शिकायतकर्ता अपनी शिकायत collectornagpur2021@gmail.com या वाट्सएप नं. 8879686222 पर कर सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता को अपना नाम-पता, अस्पताल का नाम, भर्ती की तारीख, डिस्चार्ज की तारीख व शिकायत का प्रारूप लिखना होगा। 
 

Created On :   8 May 2021 8:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story