सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं के शिकायतों के निराकरण हेतु आज लगेगी अदालत

पन्ना। महालेखाकार ग्वालियर द्वारा सागर संभाग के सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं के शिकायतों के निराकरण हेतु 2 फरवरी को सामान्य अदालत का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सागर के सभाकक्ष में किया गया है। सामान्य भविष्य निधि अदालत में शासकीय सेवक अभिदाता सामान्य भविष्य निधि खाते में विसंगति के निराकरण के संबंध में समस्त आवश्यक अभिलेख यथा सामान्य भविष्य निधि कटौत्रा शेड्यूल, कोषालय व्हाउचर क्रमांक, दिनांक, गुमशुदा कटौत्रों के देयक की सफल, शुद्ध एवं कटौत्रा राशि संबंधी विवरण, सत्यापित जीपीएफ पासबुक एवं जीपीएफ विसंगति के निराकरण के संबंध में पूर्व में महालेखाकार कार्यालय से किये गये पत्राचार सहित आहरण एवं संवितरण अधिकारी के माध्यम से अभिलेख सत्यापित अग्रेषित कराते हुये जीपीएफ अदालत में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकेंगे।
Created On :   2 Feb 2023 5:37 PM IST












