कोवैक्सीन 31 जनवरी, कोविशील्ड 4 फरवरी तक ही उपलब्ध

Covaxin available till 31 January, Covishield only till 4 February
कोवैक्सीन 31 जनवरी, कोविशील्ड 4 फरवरी तक ही उपलब्ध
"एक्सपायर' होते आया टीका कोवैक्सीन 31 जनवरी, कोविशील्ड 4 फरवरी तक ही उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोवैक्सीन 31 जनवरी और कोविशील्ड के टीके 4 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगे। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा। मनपा को गत दिनों 9 हजार डोज उपलब्ध हुए थे। टीकाकरण को प्रतिसाद कम होने पर मनपा के पास उपलब्ध डोज उपरोक्त तारीख के बाद कालबाह्य होने की सूत्रों से जानकारी मिली है।

पहले ही लौटाए गए 20 हजार डोज
वैक्सीनेशन को शुरुआत में भारी प्रतिसाद रहा। पहला डोज 100 फीसदी लोगों को लगाने का मनपा ने दावा किया है। दूसरा डोज लगभग 4 लाख लोगों ने नहीं लगाया। बूस्टर डोज का काफी धीमा प्रतिसाद रहा। वैक्सीनेशन से नागरिकों ने मुंह मोड़ लेने पर मनपा ने पहले ही 20 हजार डोज वापस कर दिए। 9 हजार डोज रखे थे, वह भी खत्म नहीं होने से कालबाह्य होने की कगार पर हैं। जिन्होंने दूसरा और बूस्टर डोज नहीं लगाया, उनसे वैक्सीनेशन कराने का मनपा प्रशासन ने आह्वान किया है।

इन केंद्रों पर वैक्सीनेशन जारी
खामला प्रा. स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा गांधी अस्पताल गांधी नगर, नागरी प्रा. स्वा. केंद्र केटी नगर, सोमवारी क्वार्टर हनुमान नगर, एम्स अस्पताल मिहान, आइसोलेशन अस्पताल इमामवाड़ा, बाबूलखेड़ा यूपीएचसी रामेश्वरी रोड, नंदनवन यूपीएचसी दर्शन कॉलोनी नंदनवन, दिघोरी यूपीएचसी जीजामाता नगर, स्व. प्रभाकरराव दटके रोग निदान केंद्र महल, मेहंदीबाग यूपीएचसी देवतारे चौक मेहंदीबाग, हिवरी नगर यूपीएचसी हिवरी नगर पावर हाउस के पास, मनपा स्त्री अस्पताल पांचपावली, इंदोरा यूपीएचसी बेजनबाग इंदोरा, झिंगाबाई टाकली यूपीएचसी, झंडा चौक। 

Created On :   25 Jan 2023 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story