- Home
- /
- कोविड-19, प्रशासन सख्त, मास्क नहीं...
कोविड-19, प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने पर 200 रुपए फाइन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ऐसे में शहर की विभिन्न सोसाइटियों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने स्तर पर कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। बैद्यनाथ चौक के पास कैपिटल हाइट्स में कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष मलानी तथा सचिव अश्विन अग्रवाल हैं। सोसाइटी के प्रॉपर्टी मैनेजर पवन ठाकुर ने कोरोना काल में सोसाइटी में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।
अकारण घर से बाहर न निकलें
उन्होंने कहा कि, सोसाइटी में रहने वाली एक डॉक्टर और उनका बेटा पॉजिटिव हो गया था। डॉक्टर की ड्यूटी कोरोना वार्ड में थी। वो जिस फ्लोर में रहती थीं उस फ्लोर में रहने वाले व्यक्तियों को दूसरी लिफ्ट यूज करने के लिए कहा गया। इस तरह काफी सेफ्टी बरती जा रही है। भले ही उनका फ्लोर सील किया गया, लेकिन उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। सोसाइटी की ओर से उनको आवश्यकता की वस्तुएं भी उपलब्ध कराई गईं। मेरा सभी से कहना है कि, कोरोना से बचने के लिए अकारण घर से बाहर न निकलें। प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस बार सोसाइटी में गणेशोत्सव सादगी के साथ मनाया गया।
"मायगेट" एप की ले रहे मदद
पवन ने बताया कि, सोसाइटी में 352 फ्लैट्स हैं, जिसमें 1200 सदस्य रहते हैं। कोरोना संबंधी दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। सोसाइटी कंपाउंड में बिना मास्क आने वाले पर 200 रुपए का फाइन है। सोसाइटी के लिए एक "मायगेट" नाम का एप बनाया है, अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव है तो, एप के थ्रू इंडीकेट हो जाता है। गेट पर ही हर व्यक्ति का टेम्प्रेचर लिया जाता है। हाथ भी सैनिटाइज भी किए जा रहे हैं। इस दौरान अगर कोई शहर से बाहर गया तो उसे अपनी ट्रैवल हिस्ट्री फॉर्म में भरकर देनी है। वह किसके संपर्क में आया, किन व्यक्तियों से मिला आदि। साथ ही सोसाइटी के किसी सदस्य को कोई समस्या हो तो इंटरकॉम के थ्रू वे संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है।
Created On :   4 Sept 2020 3:36 PM IST