- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- COVID-19: Corona virus confirmed in 26 people in Jabalpur today, 597 people infected so far
दैनिक भास्कर हिंदी: COVID-19: जबलपुर में आज 26 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि, अब तक 597 लोग संक्रमित

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। यहां आज सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट्स में 26 व्यक्तियों की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हें मिलाकर आज सोमवार की रात 8 बजे की स्थिति में जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 597 हो गई है। इनमें से 418 स्वस्थ हो चुके हैं और 16 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 163 हो गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को गुडलक अपार्टमेंट के सामने मनोकामना अपार्टमेंट निवासी पूर्व में संक्रमित मिले व्यक्ति के सम्पर्क आए 64 वर्षीय पुरुष, झंडा चौक रांझी निवासी 35 वर्षीय युवक और गाजी नगर रद्दी चौकी निवासी 28 वर्ष की महिला कोरोना संक्रमित हो गई। वहीं रामनगर आधारताल निवासी 72 वर्षीय वृद्ध, छोटी ओमती उड़िया मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय पुरुष, कचनार क्लब के पास कचनार सिटी निवासी पूर्व में संक्रमित मिले, व्यक्ति के संपर्क में आए 27 और 25 वर्ष के युवक एवं 42 वर्ष की महिला, प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पीछे गुप्तेश्वर में रहने वाली और पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आईं 59 वर्ष की महिला, इस्टलैंड खमरिया टाइप-2 में रहने वाला 32 वर्ष का पुरुष, ओएफके खमरिया में कार्यरत विजय टॉवर रांझी निवासी 27 वर्ष का युवक, गुलजार होटल में शादी समारोह की फोटोग्राफी करने वाले आजादनगर राँझी निवासी फोटोग्राफर उम्र 26 साल एवं कुंडम रोड खमरिया पिपरिया निवासी फोटोग्राफर उम्र 24 साल, गुलजार होटल में शादी समारोह में शामिल हुआ 45 वर्ष का पुरुष एवं 28 व 58 वर्ष की महिला, रामनगर लाल स्कूल के पास रहने वाला 70 वर्ष का वृद्ध, गायत्री नगर आधारताल निवासी 28 वर्ष का युवक, मदनमहल में कनक होटल के पीछे रहने वाला एसएएफ की छठवीं बटालियन में सब इंस्पेक्टर उम्र 35 साल एवं कोल माइंस के सामने गुप्तेश्वर निवासी पुलिस सायबर सेल की 28 वर्ष की महिला कर्मचारी शामिल है। इनके अलावा एक 70 वर्षीय वृद्ध, 47 वर्ष की महिला, 26 एवं 21 वर्ष की युवती तथा 60 एवं 45 वर्ष के पुरुष भी आज मिले 26 कोरोना संक्रमितों में शामिल हैं।
SSC MTS Cut Off 2023: जानें SSC MTS Tier -1 कटऑफ और पिछले वर्ष का कटऑफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत में केंद्रीय सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्तियों हेतु अधिसूचना तथा भर्तियों हेतु परीक्षा का आयोजन करता रहा है। हाल ही में एसएससी ने SSC MTS और हवलदार के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक जारी रहने वाला है। आवेदन के बाद परीक्षा होगी तथा उसके बाद सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोग ने Sarkari Job एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत कुल 12523 पदों (हवलदार हेतु 529 पद) पर अधिसूचना जारी किया है लेकिन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती संख्या अभी अनिश्चित मानी जा सकती है। आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती टियर -1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और इस भर्ती परीक्षा हेतु SSC MTS Syllabus भी जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut Off 2023 क्या रह सकता है?
एसएससी एमटीएस कटऑफ को पदों की संख्या तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या प्रभवित करती रही है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भर्ती पदों में वृद्धि की गई है और संभवतः इस वर्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है तथा इन कारणों से SSC MTS Cut Off 2023 बढ़ सकता है लेकिन यह उम्मीदवार के वर्ग तथा प्रदेश के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि आयोग के द्वारा भर्ती पदों की संख्या अभी तक सुनिश्चित नहीं कि गई है।
SSC MTS Tier 1 Expected Cut Off 2023
हम आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से वर्ग के अनुसार SSC MTS Expected Cut Off 2023 के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 100-110
• ओबीसी 95 -100
• एससी 90-100
• एससी 80-87
• पुर्व सैनिक 40-50
• विकलांग 91-95
• श्रवण विकलांग 45-50
• नेत्रहीन 75-80
SSC MTS Cut Off 2023 – वर्ग के अनुसार पिछले वर्ष का कटऑफ
उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु पिछले वर्षों के कटऑफ को देखकर SSC MTS Cut Off 2023 का अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए हम आपको उम्मीदवार के वर्गों के अनुसार SSC MTS Previous Year cutoff के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 110.50
• ओबीसी 101
• एससी 100.50
• एससी 87
• पुर्व सैनिक 49.50
• विकलांग 93
• श्रवण विकलांग 49
• नेत्रहीन 76
SSC MTS के पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11994 मल्टीटास्किंग और 529 हवलदार के पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो MTS के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता यही है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही जरूरी है, कि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार में 1116 नए मरीज, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17421 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: झारखंड में कोरोना से लड़ने में हेमंत सरकार विफल : भाजपा
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वायरस कब सामने आया?
दैनिक भास्कर हिंदी: रूस में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 733699 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: हेली शाह कोरोना महामारी के बीच शूटिंग करने को लेकर नर्वस