Covid 19  : अकोला में मिले और पांच नए मरीज, संख्या 27, महिला की मौत

Covid 19: Five new patients, number 27, woman killed in Akola
Covid 19  : अकोला में मिले और पांच नए मरीज, संख्या 27, महिला की मौत
Covid 19  : अकोला में मिले और पांच नए मरीज, संख्या 27, महिला की मौत

डिजिटल डेस्क, अकोला । अकोला जिले में विगत तीन दिन से कोरोना बाधितों की संख्या में तेजी से वृध्दि हुई है। बुधवार को पांच सैम्पल्स पाजिटिव आने के बाद जिले में अब पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27 तक पहुंच गई है। आज प्राप्त पांच रिपोर्ट में से एक रिपोर्ट महिला की है, जिसकी मृत्यु के बाद जांच के लिए सैम्पल्स लिए गए थे जो पाजिटिव पाया गया है। इस तरह जिले में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को जांच के लिए भेजे गए 35 सैम्पल्स की रिपोर्ट मिली जिसमें से 30 रिपोर्ट निगेटिव जबकि पांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी हैं। चार कोरोना पाजिटिव मरीज दीपक चौक परिसर के एक ही परिवार के सदस्य हैं।

बुधवार की स्थिति
जीएमसी ने 649 सैम्पल्स भेजे 662 की रिपोर्ट मिली, 595 रिपोर्ट निगेटिव जबकि 27 रिपोर्ट अब तक पाजिटिव आयी हैं, 32 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्रतीक्षा में है, प्राथमिक जांच के 521, दोबारा जांच के 87 जबकि वैद्यकीय कर्मचारियों के 21  सैम्पल्स  इसमें शामिल हैं।

पांच रिपोर्ट पाजिटिव
बुधवार सायंकाल 7 बजे प्राप्त पांच रिपोर्ट पाजिटिव आए, इसमें बैद पुरा परिसर की एक महिला शामिल है। यह महिला गंभीर अवस्था में मंगलवार को सर्वोपचार में दोपहर भर्ती की गई थी, जिसकी कुछ समय बाद ही मौत हो गई थी। महिला के स्वैब जांच के लिए भेजे गए जो बुधवार को पाजिटिव के रूप में प्राप्त हुए। जबकि अन्य चार की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है, यह चारों दीपक चौक परिसर में कलाल की चाल में रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं। इस परिवार का एक सदस्य रेड क्रास संचालित फीवर क्लीनिक में गया था उसे जीएमसी में भेजा गया। परिवार के सभी सदस्य जीएमसी पहंुचे लेकिन जांच किए बीना ही वापस चले आए, अंतत: मनपा प्रशासन, जीएमसी प्रशासन, एसडीओ अकोला एवं पुलिस की सहायता से उन्हें जीएमसी लाकर सैम्पल्स लिए गए, बुधवार को चार सैम्पल्स पाजिटिव आने से परिसर में खलबली मच गई हैं

पाजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी
जिले में काेविड–19 बाधितों की संख्या 27 तक पहुंच गई है। 3 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक ने आत्महत्या की है, जबकि दो मरीज कोरोना संसर्ग की बलि चढ़े हैं। 23 अप्रैल को 7 बाधित ठीक होकर घर रवाना किए गए जबकि 27 अप्रैल को एक अन्य मरीज के ठीक होने पर उसे भी घर भेजा गया। अब 16 मरीजों का जीएमसी के आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। जिनकी हालत स्थिर होने की जानकारी जीएमसी सूत्रों ने दी है। 
 
 

Created On :   29 April 2020 8:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story