कोविड-19 विदर्भ में तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा, अमरावती में एक और मौत ,अकोला के स्वास्थ अधिकारी समेत 6 संक्रमित 

covid-19 rapidly rising figure in Vidarbha, one more death in Amravati, 6 infected including Akola health officer
कोविड-19 विदर्भ में तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा, अमरावती में एक और मौत ,अकोला के स्वास्थ अधिकारी समेत 6 संक्रमित 
कोविड-19 विदर्भ में तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा, अमरावती में एक और मौत ,अकोला के स्वास्थ अधिकारी समेत 6 संक्रमित 

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विदर्भ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते जा रहा है । अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ मृतकों की भी संख्या में भी इजाफा हो रहा है। शुक्रवार 22 मई की रात अमरावती के कोविड-19 अस्पताल में उपचाररत अलहिलाल कालोनी निवासी 56 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 15 तक पहुंच चुकी है। शनिवार 23 मई को 6 नए मरीजों की रिपोर्ट भी पाॉजिटिव पायी गई। इनमें कोविड-19  अस्पताल में सेवारत अकोला के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शामिल  हैं। इन नए मरीजों के साथ जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 151 हो चुकी है। 
मात्र एक सप्ताह के भीतर जिले में 45 नए संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार दोपहर मिली रिपोर्ट में मसानगंज निवासी 75 वर्षीय पुरूष, बजरंग टेकड़ी निवासी 18 वर्षीय युवक, हजरत बिलाल नगर निवासी 52 वर्षीय पुरूष, खुर्शिदपुरा निवासी 42 वर्षीय पुरूष, रतनगंज निवासी 52 वर्षीय पुरूष तथा अकोला के अनंत नगर निवासी 28  वर्षीय हेल्थ ऑफिसर का समावेश है। यह हेल्थ ऑफिसर गत 10  दिनों से कोविड-19  अस्पताल में कार्यरत थे। 

क्वारेंटाइन में रखे युवक ने लगाई फांसी 
अमरावती में मोर्शी थानांतर्गत क्षेत्र के ग्राम पिंपरी निवासी खेतिहर मजदूर ज्ञानेश्वर काशीनाथ अंगारे (32)ने क्वारेंटाइन सेंटर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि वह मजदूरी के लिए नांदगांव खंडेश्वर गया था जहां से लौटने के बाद स्वास्थ विभाग ने उसे पिंपरी की जिला परिषद शाला में क्वारेंटाइन किया था।  शुक्रवार 22 मई की रात 11 बजे उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

चंद्रपुर में मिले 2 और पॉजिटिव  
बाहरी राज्यों व जिलों से आनेवाले लोगों के साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। शनिवार 23 मई को जिला स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में और दो लोग संक्रमण का शिकार पाए गए। इसके साथ पॉजिटिव ही (नागपुर, दिल्ली में मिले स्थानीयों को छोड़कर) मरीजों की संख्या 14 पर पहुंच गयी है। इनमें से अब तक केवल 1 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा है। जो दो मरीज पाए गए हैं उनमें से एक मुंबई के निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर कार्यरत बाबूपेठ परिसर निवासी महिला बतायी जाती है। चंद्रपुर आने से पूर्व वह 22  दिन मुंबई के एक होटल में इन्स्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन थी। 16 मई को वह मुंबई से चंद्रपुर आयी और तब से उसे होम क्वारेंटाइन किया गया था। 20 मई को उसमें कोरोना के लक्षण नजर आने पर चंद्रपुर के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था। दूसरा मरीज मुंबई के हॉटस्पॉट धारावी इलाके से है जो 20 मई को जिले में लौटा। बल्लारपुर शहर के तिलक नगर में रहनेवाला यह 37 वर्षीय व्यक्ति भी इन्स्टिट्यूशनल क्वारेंटाइन था। 

वर्धा जिले में लगातार दूसरे दिन मिला मरीज
शनिवार 23 मई को कोरोना संक्रमित एक और मरीज मिला है। आर्वी तहसील अंतर्गत ग्राम रोहणा निवासी यह 25 वर्षीय युवक 21 मई को मुंबई से लौटा था। इस मरीज के साथ जिले के कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 पर पहुंच गई है जबकि अन्य जिलों और राज्य के 9 मरीज भी वर्धा में ही उपचाररत हैं। फिलहाल बाहरी जिलों के मरीजों को मिलाकर कुल 12 मरीज अस्पताल में उपचाररत हैं। 
 

Created On :   23 May 2020 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story