खुले में फेंक रहे कोविड सेंटर का कचरा अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग

Covid Center has been started in five private hospitals in Kamathi apart from Government Hospital
खुले में फेंक रहे कोविड सेंटर का कचरा अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग
खुले में फेंक रहे कोविड सेंटर का कचरा अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी में सरकारी अस्पताल के अलावा पांच निजी अस्पतालों में कोविड सेंटर शुरू किया गया है। रनाला से राज रॉयल लॉन की ओर जाने वाले मार्ग पर बीती रात किसी ने अस्पताल से निकलने वाला कचरा पीपीई किट, कॉटन, मास्क, स्लाइन आदि खुले में फेंक दिया। गुरुवार को मार्निंग वॉक करने वाले किसी शख्स को इस कचरे के ढेर के समीप पशु विचरण करते नजर आए। इससे खलबली मच गई।
 एक ओर प्रशासन कोरोना महामारी से बचने के लिए नागरिकों को अनेक उपाय योजनाओं से अवगत करा रही है। वहीं  दूसरी ओर अस्पतालों का वेस्ट मटेरियल मार्ग पर खुले में डालने से लोग महामारी की चपेट में आ सकते हैं। अस्पताल का कचरा खुले में फेंकने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत परिणाम हो सकता है। स्थानीय प्रशासन द्वारा कचरा फेंकने वाले अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग परिसरवासी कर रहे हैं।

Created On :   18 Oct 2020 1:05 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story