कोविड पॉजिटिव अंतिम एक घंटे में कर सकेंगे मतदान

covid positive will be able to vote in the last one hour
कोविड पॉजिटिव अंतिम एक घंटे में कर सकेंगे मतदान
कोविड पॉजिटिव अंतिम एक घंटे में कर सकेंगे मतदान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानपरिषद के स्नातक चुनाव में कोविड पॉजिटिव मतदाता को अंतिम एक घंटे में मतदान करने का अवसर दिया जाएगा। मतदान 1 दिसंबर को है। मतदाता सूची में अपने नाम और मतदान केंद्र खोजने के लिए मनपा के सभी जोन में विशेष व्यवस्था की गई है। मतदान के एक दिन पहले सोमवार को सरकारी छुट्टी है, फिर भी मतदाताओं की सहायता के लिए जोन कार्यालयों में कर्मचारी तैनात रहने की जानकारी जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने दी है।  कोविड संक्रमण दौरान चुनाव कराए जाने से मतदान केंद्रों पर प्रतिबंधक उपाययोजना की गई है। कोविड पॉजिटिव मतदाता को भी मतदान से वंचित नहीं रखा जाएगा। उन्हें अंतिम एक घंटे में शाम 4 से 5 बजे के दौरान मतदान का अवसर दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात के साथ कोविड पॉजिटिव मतदान कर सकेंगे। 

केंद्रों की सूची जारी
भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। नागपुर जिले में 164, भंडारा 31, गोंदिया 21, वर्धा 35, चंद्रपुर 50 और गड़चिरोली जिले में 21 मतदान केंद्र रहेंगे।
 

Created On :   30 Nov 2020 10:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story