- Home
- /
- डिजिटल लॉकर में जारी होंगे सीपीसीटी...
डिजिटल लॉकर में जारी होंगे सीपीसीटी स्कोर कार्ड

डिजिटल डेस्क,भोपाल। अब कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा सीपीसीटी के अभ्यर्थियों को उनके स्कोर कार्ड उनके डिजिटल लॉकर एकाउंट पर ही मिलेंगे। मेप आईटी ने प्रदेश के सीपीसीटी स्टूडेंट्स के लिए यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। डिजिटल लॉकर में कोई भी नागरिक अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे- अंक-सूची, प्रमाण-पत्र सुरक्षित रूप से ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रख सकते हैं। जरूरत पड़ने पर यह साझा भी किए जा सकते हैं।
मेप आईटी ने आने वाले साल में सभी उम्मीदवारों का सत्यापन आधार-कार्ड के जरिए करने का निर्णय लिया है। पूरी परीक्षा एवं भर्ती प्रक्रिया में आधार क्रमांक की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जल्द ही अभ्यर्थी अपनी 10वीं, 12वीं एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा की अंक-सूची भी डिजिटल लॉकर एकाउंट के माध्यम से सीपीसीटी परीक्षा के आवेदन में संलग्न कर सकेंगे।
Created On :   16 July 2017 3:13 PM IST