- Home
- /
- क्रेन का हुक टूट कर मासूम पर गिरा,...
क्रेन का हुक टूट कर मासूम पर गिरा, मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उमरेड रोड स्थित दिघोरी नाका के पास क्रेन का हुक टूट कर मासूम के सिर पर गिरा। इससे लहूलुहान मासूम ने तड़पते हुए पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया। हुड़केश्वर थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
गाड़ी पर बेटों के नाम लिखवाने गया था पिता
दिघोरी स्थित श्रीराम नगर निवासी राकेश मेश्राम (40) पेट्रोल पंप पर काम करता है। राकेश अपने बड़े बेटे अर्णव (4) के शरीर पर फोड़े-फुंसियां होने के कारण रविवार को उसे डॉक्टर के पास ले गया था। डॉक्टर को दिखाने के बाद राकेश उमरेड रोड स्थित दिघोरी नाका के समीप महालक्ष्मी सीट कवर और कुशन वर्क की दुकान में गया। राकेश अपनी मोटरसाइकिल पर अपने दोनों बेटों के नाम लिखवाना चाहता था। राकेश के साथ उसका छोटा भाई मुकेश भी था।
सिर चकनाचूर, एक आंख बाहर निकल आई
मोटरसाइकिल दुकान के सामने खड़ी की। वहां राकेश, मुकेश और अर्णव खड़े थे। पास ही क्रेन खड़ी थी। सुबह करीब 11 बजे चालक ने क्रेन चालू की और उसे आगे पीछे कर रहा था, तभी क्रेन का भारी-भरकम लोहे का हुक टूट कर मासूम अर्णव के सिर पर गिरा। इससे अर्णव का सिर चकनाचूर हो गया। उसकी एक आंख बाहर निकल अाई। राकेश तत्काल अर्णव को गोद में उठाकर मेडिकल अस्पताल ले गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते इससे पूर्व ही अर्णव ने राकेश की गोद में दम तोड़ दिया। मेडिकल में डाक्टरों ने अर्णव को मृत घोषित किया।
क्रेन जब्त, मामला दर्ज : क्रेन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया है। क्रेन को हुड़केश्वर थाने में जमा िकया गया है। जांच जारी है।
Created On :   21 Dec 2020 12:49 PM IST