- Home
- /
- ATM में घुसा विक्षिप्त, किया जमकर...
ATM में घुसा विक्षिप्त, किया जमकर हंगामा, पुलिस ने की पिटाई

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग के नीचे स्थित एसबीआई के ATM में उस दौरान हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक विक्षिप्त वहां घुसा और कब्जा करके बैठ गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और ओमती थाना का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया। काफी हंगामे के बाद विक्षिप्त को बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान पुलिस ने विक्षिप्त से गाली गलौज कर उसकी जमकर पिटायी कर थाना ले आयी। पुलिस अब विक्षिप्त के परिजनों का पता लगा रही है, ताकि उसे उनके हवाले किया जा सके।
जाकनारी के मुताबिक सिविक सेंटर स्थित जेडीए की बिल्डिंग में बने एसबीआई के ATM में आज एक विक्षिप्त ने जमकर हंगामा मचाया। वह ATM के अंदर घुस गया और कब्जा जमा लिया। बताया जाता है कि जब ओमती पुलिस वहां पहुंची तो उसने एक पुलिस वाले पर भी हाथ उठा दिया। काफी देर तक युवक का हंगामा जारी रहा। पुलिस को भी युवक को ATM से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। ओमती पुलिस ने बताया कि थाना लाया गया व्यक्ति देखने में मानसिक रोगी लग रहा है। काफी मशक्कत के बाद उसे ATM से बाहर निकाला गया और थाने लाया गया। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह कौन है और कहां का रहने वाला है। उसके परिवार वालों का भी पता लगाया जा रहा है। वहीं जब लोगों ने पुलिस जानकारी ली कि विक्षिप्त के साथ सिपाहियों ने मारपीट क्यों की, तो जिम्मेदार इसका जबाव नहीं दे सके हैं।
वहीं इस घटनाक्रम से ATM से रुपए निकालने आए लोगों को काफी परेशान होना पड़ा है। लोगों का कहना है कि शासन प्रशासन द्वारा विक्षिप्तों के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन इस प्रकार से उनके साथ पुलिस का व्यवहार उचित नहीं है। उसको समझाइश भी दी जा सकती थी, लेकिन उसके साथ गाली गलौज की और मारपीट भी, जो गलत है।

Created On :   27 Oct 2018 3:42 PM IST