- Home
- /
- इनकी क्रिएटिविटी ला रही रंग,...
इनकी क्रिएटिविटी ला रही रंग, पंछियों को मिल रहा जीवन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।यूथ की क्रिएटिविटी रंग लाने लगी है। उनके जज्बे और जुनून से जहां उनकी कला निखर रही है वहीं नाजुक पंछियों को जीवन भी मिल रहा है। शहर में शंकर नगर में एक ऐसा स्टूडियो है, जहां पर स्टूडेंट आकर अपनी इच्छानुसार कला को निखारते हैं। यहां पेंटिंग से लेकर कई तरह की क्रिएटिविटी की जाती है। ऐसे ही शहर के कुछ युवाओं की टीम है, जो पक्षियों के लिए ओपेन स्पेश में घोंसला बनाया है। इसके लिए उन्होंने पर्यावरण अनुरूप न्यूज पेपर, बटर पेपर और सुतली की मदद ली है। इसका उन्होंने बर्ड्स ट्रैंगल नाम दिया है। इन कलाकारों का उद्देश्य हैकि तेज धूप और गर्मी से बचाव के लिए बर्ड्स यहां पर आकर बैठ सकें। इस थॉट को गणेश बोरकुटे के नेतृत्व में एेश्वर्या नीलावार, केतकी ब्रुशंडी, अरनव गायकवाड़ और रिया ने मूर्त रूप दिया है।
नेचर और बर्ड्स के बारे में सोचा
मैं हमेशा ही कुछ अलग करने की चाहत रखता हंू। मैंने नाग नदी के पास कुछ पक्षियों को बैठे हुए देखा, तो सोचा कि क्यों न नेचर और बर्ड के रिलेशनशिप को ध्यान में रखते हुए बर्ड्स ट्रैंगल बनाया जाए। फिर हमने इसे बनाना शुरू किया, ताकि बर्ड्स यहां आकर बैठें और अपनी इमोशंस एक-दूसरे से शेयर कर सकें। इस ओपन स्टूडियो में कई युवा सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक आकर अपने अंदर की छिपी प्रतिभा निखारते हैं या कुछ नया करते हैं।
- गणेश बोरकुटे
ट्रैंगल दो लोगों को जोड़ता है
इस ट्रैंगल के बीच में बटर पेपर की शीट लगाई है, जिससे इनके रिश्ते में पारदर्शिता हो। मुझे लगता है कि ट्रैंगल दो लोगों को अापस में जोड़ता है। इसलिए मैंने ट्रैंगल बनाने को प्रिफर किया गया। रिशता चाहे कोई भी हो, उसमें थोड़ा स्पेस होना भी जरूरी है। चाहे वो इंसान का हो या पशु-पक्षियों का। इसलिए ट्रायंगल के बीच में सुतली को स्पेस के रूप में दिया है।
- एेश्वर्या नीलावार
न्यूज पेपर, सुतली से किया निर्माण
जब नेचर से संबंधित आर्ट किया है, तो इसमें नेचर को खराब करने वाली चीजों को क्यों यूज किया जाए, यही सोच कर न्यूज पेपर, बटर पेपर और सुतली का यूज हम लोगों ने किया है। यह बहुत छोटा सा थॉट है, पर इसको समझा जाए, तो बहुत अच्छी सीख देता है। सभी फ्रेंड्स ने मिलकर इसको पूरा किया है, क्योंकि कोई भी काम जब ग्रुप में किया जाता है, तो वह जल्दी होता है।
- अरनव गायकवाड़
हमारे लिए अद्भुत पल होगा
ट्रायंगल अब तैयार हाे चुका है। जब वहां पक्षी बैठेंगे, तो सच में बहुत ही अच्छा अनुभव होगा। सुबह-शाम उनका कलरव किसी संगीत से कम नहीं होता है। जब किसी के लिए कुछ करते हैं और वह हमारे सामने आ जाए, तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं होता है। इंसानों के बारे में सभी सोचते हैं पर बर्ड्स के बारे में सोचना और उनके लिए काम करना हमारे लिए बहुत ही अद्भुत पल होगा।
- केतकी और रिया
Created On :   20 March 2018 2:44 PM IST