- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Cricket betting base busted, bookie arrested
कार्रवाई: क्रिकेट सट्टा अड्डे का पर्दाफाश, बुकी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इतवारी में नेहरु पुतला के पास आरपी ट्रेडर्स के अंदर चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा अड्डे का पर्दाफाश हो गया। यह अड्डा पोहा के होलसेल कारोबारी प्रकाश टोपणदास क्रिशनानी (53) प्लॉट नंबर 1298, देशपांडे ले-आउट, वर्धमान नगर नागपुर निवासी अपनी ही दुकान के अंदर चलाते हुए पकड़ा गया। वह काफी लंबे समय से यह क्रिकेट अड्डा पोहे की दुकान की आड़ में संचालित कर रहा है। इतवारी जैसे सबसे व्यस्त इलाके में दुकान के अंदर चल रहे क्रिकेट सट्टे के बारे में लकड़गंज पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाने की बात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। अटकलें यह भी हैं कि पुलिस संभवत: जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई करने से बचती रही है। आरोपी प्रकाश क्रिशनानी शहर के बड़े बुकी (जिसे क्रिकेट सट्टे की दुनिया के लोग मगरमच्छ कहते हैं) राजेश चेलानी की आईडी से करीब 5 लाख रुपए का ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था। यह सट्टा बुधवार को आईसीसी टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल मैच पर लगाया गया था।
शहर के बड़े बुकियों में नाम शुमार
गुप्त जानकारी मिलने पर उपायुक्त गजानन राजमाने के विशेष दस्ते के प्रभारी उपनिरीक्षक जितेश आरवेल्ली और सहयोगियों ने कार्रवाई की। पकड़े गए क्रिकेट बुकी प्रकाश क्रिशनानी के क्रिकेट अड्डा से नकदी 12,350 रुपए, 20 हजार रुपए के मोबाइल फोन सहित 32 हजार रुपए का माल लब्त किया गया। आरोपी प्रकाश के खिलाफ लकड़गंज थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में मुख्य क्रिकेट बुकी राजेश शंकरलाल चेलानी फ्लैट नंबर 204, भक्ति सागर अपार्टमेंट, सतनामी नगर (कच्ची विसा मैदान के पास, लकड़गंज) निवासी फरार है। इसकी तलाश पुलिस कर रही है।
दूसरे खेलों में भी लगता था सट्टा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने पर उपायुक्त गजानन राजमाने के विशेष दस्ते के प्रभारी उपनिरीक्षक आरवेल्ली ने प्रकाश क्रिशनानी की इतवारी में नेहरु पुतला के पास चल रही पोहे की होलसेल दुकान पर छापा मारा। उसकी दुकान के एक कमरे में उसने क्रिकेट सट्टे का अड्डा बना रखा था। सामने में पोहे की दुकान महज दिखावे के लिए थी। पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची तब वह मोबाइल पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच मुकाबले पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहा था। आरवेल्ली के अनुसार प्रकाश करीब 5 लाख का सट्टा खेल रहा था। लोटस बुक 247 डॉट गेम नामक वेबसाइट पर वह क्रिकेट बुकी राजेश चेलानी की मैच आई डी http://oneplusexch.com PK00/asdf 1234/ 2.5 kg ref पर सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया। प्रकाश ने कई बड़े बुकियों का नाम उजागर किया है। उसने पुलिस को बताया कि क्रिकेट अलावा कबड्डी सहित अन्य खेलों पर भी नागपुर में बड़े पैमाने पर सट्टा लगता है। वह एक सप्ताह तक सट्टा खेलता था। हर सोमवार को लेन-देन का हिसाब किताब होता है।
विजू धनवानी की आईडी लेकर खेलता था सट्टा : पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रकाश क्रिशनानी काफी लंबे समय से क्रिकेट सट्टे के कारोबार में है। प्रकाश क्रिशनानी करीब दो साल पहले राजेश चेलानी की आईडी से ही क्रिकेट मैच सट्टा खेल रहा था। डेढ़ साल पहले उसका राजेश चेलानी के साथ पैसे के लेन-देन होने पर वह क्रिकेट बुकी विजू धनजानी के पास चला गया और उसकी आईडी लेकर क्रिकेट सट्टा खेलने लगा, लेकिन वह ज्यादा समय तक विजू के पास नहीं रहा। वह वापस राजेश चेलानी के साथ जुड़ गया था। राजेश चेलानी शहर का बड़ा बुकी है। इस पर इसके पहले भी विविध थानों में कार्रवाई हो चुकी है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
जिम्मेदारी: नागपुर के लक्की सिंह प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया सेल के सह संयोजक बनाए गए
निराश हुए शिक्षक: नागपुर यूनिवर्सिटी : सीनेट चुनाव से बाहर ही रहेंगे कांट्रैक्ट शिक्षक
नागपुर: जनसहयोग से नागपुर जिले में बनेंगे 1000 वनराई बांध
अंतिम फैसला आना बाकी: फरवरी में हो सकता है नागपुर मनपा चुनाव
गतिविधि: नागपुर यूनिवर्सिटी में चढ़ा सीनेट चुनाव का रंग