- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Crime branch arrested 8 accused who robbed the trader in Itwari
मुख्य सूत्रधार अभी भी फरार : क्राइम ब्रांच ने इतवारी में व्यापारी को लूटने वाले 8 आरोपियों को धरदबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। व्यापारी के नौकर पर हमला कर 20 लाख की लूट करने वाले 8 आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने साइबर सेल की मदद से धरदबोचा। आरोपी आर्यन पडोले (19), मस्कासाथ, कुणाल बोकड़े (19), तांडापेठ, पांचपावली, आदित्य कोटिवान, न्यू सोमवारीपेठ, प्रणय लांजेवार (22), बेले नगर कलमना, अथर्व अक्सर (21), राम नगर, बारीपुरा, पांचपावली, समीर अहमद नूर मोहम्मद (21), बड़ा ताजबाग, पीयूष धारगावे (20), वकीलपेठ, इमामवाड़ा और अथर्व डाहे (18), राऊत चौक, शांतिनगर निवासी है। आरोपी कोटिवान पर हत्या का मामला दर्ज है। हत्याकांड के समय वह नाबालिग था। मुख्य सूत्रधार मण्या भुते फरार है। आरोपियों से 20 लाख में से 14 लाख रुपए जब्त किए ए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि लकड़गंज थाने के डीबी स्क्वॉड के हाथ एक भी आरोपी नहीं लगा। घटना लकड़गंज थाने की सीमा में हुई थी।
टिप पर हुई लूट
लकड़गंज में व्यापारी एच. रमेशचंद्र कंपनी के कमल भैया के पास पार्थ चावड़ा काम करता है। व्यापारी ने उसे रकम भूतड़ा चेंबर में जमा करने के लिए दी थी। आरोपी अथर्व भूतड़ा चेंंबर के पास एक मेडिकल शॉप में काम करता है। उसे पार्थ बाबत टिप मिली थी। उसने मुख्य आरोपी आर्यन को टीप दी थी। उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। गत 27 सितंबर को रात करीब 8 बजे भूतड़ा चेंबर में जाते समय आर्यन ने साथियों के साथ पार्थ पर हमला कर 20 लाख की रकम लूटकर फरार हो गए थे। उपायुक्त चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
नागपुर: हार्ट फेल होने से नीलगाय की मौत
नागपुर महामार्ग पर तिवसा के पास हुई घटना : नागपुर मार्ग पर ट्रक खड़ा कर चालक ने लगा ली फांसी
त्योहारों पर तगड़ा बंदोबस्त: नागपुर शहर के संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा
आरोपी फरार: इतवारी में सरेराह 20 लाख रुपए की लूट
सफर: अक्टूबर में शुरू होगी नागपुर एसटी की पर्यटन बस