- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Crime registered after 52 days of complaint in case of rigging of crores
चंद्रपुर: करोड़ों की धांधली मामले में शिकायत के 52 दिन बाद अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर) । शहर के राष्ट्रसंत तुकड़ोजी नागरी सहकारी पत संस्था में 2012 से 2021 इन 9 वर्ष में संस्था के सचिव तथा उपाध्यक्ष और उनके दो पुत्र, रिश्तेदार और खाताधारक, प्रबंधक ने नागपुर की क्वाडरंट साफ्ट टेक कंपनी प्रा.लि. के प्रतिनिधि से मिलीभगत कर कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से संस्था के व्यवहार में 7,66,90,510 रुपए की हेराफेरी की। इसकी शिकायत आडिटर राजेश लांडगे ने चिमूर पुलिस में की थी। शिकायत की जांच कर चिमूर पुलिस ने 52 दिनों के बाद सोमवार की रात 1.22 बजे 6 से 7 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, हेराफेरी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार आडिटर राजेश लांडगे ने 2012 से 2021 की जांच कर लेखा परीक्षण की जांच कर 30 सितंबर को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट के अनुसार संस्था सचिव तथा उपाध्यक्ष अरुण मेहरकरे ने 2016 से 2021 के बीच अपने पद का दुरुपयोग कर अपने पुत्र अमोल मेहरकुरे को चौकीदार और दूसरे पुत्र को दैनिक एजंट और पूर्व प्रबंधक मारोती पेंदाम की सहायता से अन्य संस्था के खाताधारकों की जमा राशि अपने बचत खाते में जमा कर उठाया और 6,62,814 रुपए की हेराफेरी की। पूर्व कम्प्यूटर लिपिक अमोल मेहरकुरे ने लोगों के बनावटी खाते तैयार कर खाते में जमा खर्च दिखाकर अपने निजी खाते में राशि जमा कर उठायी। रविवार व अन्य अवकाश के दिन संस्था के अन्य खाताधारकों को मूलधन पर अधिक ब्याज देकर स्वयं और रिश्तेदार के खाते में जमा खर्च व बनावट कर्ज वितरण दिखाकर राशि का स्वयं उपयोग किया। कम्प्यूटर के माध्यम से 10,51,617 रुपए की हेराफेरी की, पूर्व दैनिक एजंट अतुल मेहरकुरे ने दैनिक बचत खात की राशि 6 से 8 महीने उपयोग कर कम्प्यूटर का उपयोग कर कर्ज खाताधारकों के लाभांश की राशि कम्प्यूटर के माध्यम से अपने निजी बचत खाते में दिखा 16,81,176 रुपए की हेराफेरी की, संस्था के पूर्व प्रबंधक मारोती पेंदोर ने 9 वर्ष में वितरित कुल कर्ज की राशि नकद से वितरण दिखाई। संस्था के हाॅल किराये की राशि कर्ज तथा अन्य राशि अपने खाते में जमा कर 23,19,093 रुपए की हेराफेरी की, दैनिक बचत एजंट अनिल नन्नावरे ने पद पर रहते हुए खाताधारकों से वसूल 1,59,400 रुपए, अमोल मेहरकुरे, अतुल मेहरकुरे, मारेाती पेंदोर ने मिलीभगत कर 64 खाताधारकों की जमा राशि को खर्च दिखाकर करोड़ों रुपए उठाकर धोखाधडी और हेराफेरी की। श्री सारंग क्वाडरंट टेक कंपनी प्रा.लि. नागपुर ने 2012 से संस्था के व्यवहार के लिए साफ्टवेयर आपूर्ति की। कंपनी के साफ्टवेयर विश्वसनीय दिखाकर साफ्टवेयर में आर्थिक व्यवहार में हेराफेरी करना, तारीख आगे पीछे करना, खाताधारकों के जमा राशि का बकाया कम होने के बावजूद अधिक राशि का ब्याज समेत विड्राल देना, साफ्टवेयर में बदलाव होने का प्रशिक्षण देकर संस्था से धोखाधड़ी ऐसे विविध मामले की जांच कर पुलिस ने नेहर वार्ड चिमूर निवासी अरुण संभाजी मेहरकुरे, अमोल अरुण मेहरकुरे, अतुल अरुण मेहरकुरे, रिश्तेदार और खाताधारक, तिलक वार्ड चिमूर निवासी मारोती वाल्मीक पेंदोर, महालगांव चिमूर निवासी अनिल भाऊराव नन्नावरे, अंबाझरी नागपुर निवासी सारंग के खिलाफ धारा 406, 408, 409, 420, 468, 471, 477 - ए, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानेदार मनोज गभणे कर रहे हैं।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
आयोजन: चंद्रपुर में विदर्भ साहित्य सम्मेलन 16 से 18 तक
गोंदिया: नागझिरा में चंद्रपुर से आएंगी दो बाघिन, के-4 बाघ पिंजरे में कैद
बैठक में निर्णय: चंद्रपुर जिले के 30 तालाबों का मछली पकड़ने का ठेका मंजूर
महाराष्ट्र: कपास उत्पादक तहसीलों में शामिल हुई चंद्रपुर तहसील, वस्त्रोद्योग नीति के तहत निर्णय
महिलाएं चाहती हैं इसलिए: चंद्रपुर जिले में फिर से शराबबंदी होनी चाहिए-चित्रा वाघ