- Home
- /
- गड़चिरोली में 6 शराब विक्रेताओंं के...
गड़चिरोली में 6 शराब विक्रेताओंं के खिलाफ अपराध दर्ज

By - Bhaskar Hindi |22 March 2022 10:20 AM IST
कार्रवाई गड़चिरोली में 6 शराब विक्रेताओंं के खिलाफ अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क,देसाईगंज. (गड़चिरोली)। तहसील के कोंढाला गांव में अवैध शराब बिक्री होने की जानकारी मिलते ही देसाईगंज पुलिस ने 6 शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर करीब 32 हजार 800 रुपए की शराब जब्त की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 शराब विक्रेताओं के खिलाफ देसाईगंज पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोंढला गांव में गांव संगठन के प्रयास से शराब बिक्री बंद है। मात्र कुछ शराब विक्रेताओं द्वारा चोरी छिपे शराब बिक्री करने की जानकारी मिलते ही देसाईगंज पुलिस ने 6 शराब विक्रेताओं के घर में छापामार कार्रवाई कर करीब 32 हजार 800 रुपए की शराब जब्त कर शराब विक्रेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। शराब विक्रेताओं के खिलाफ आगे की जांच देसाईगंज पुलिस कर रही है।
Created On :   22 March 2022 3:50 PM IST
Next Story