अफसरों को महंगी पड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अफसरों को महंगी पड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

डिजिटल डेस्क,कटनी। लोक सेवा प्रकरणों में निर्धारित समय के अंदर जानकारी उपलब्ध नहीं कराना 24 अफसरों को भारी पड़ गया। कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अफसरों पर लापरवाही के चलते 26 हजार का जुर्माना लगाया है। कलेक्टर ने जुर्माना अफसरों के वेतन से वसूलने की बात कही है। इसके साथ ही अफसरों की वेतन कटौती करते हुए आवदेकों को मुआवजा दिया है।

किन पर हुई कार्रवाई ?
कलेक्टर ने लोक सेवा जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा के प्रतिवेदन पर बरही के नायब तहसीलदार सून्नू सिंह ठाकुर, विजयराघवगढ़ एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, बाल परियोजना अधिकारी पुष्पा खरे, महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुरवेती, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रीठी एसके मलावी, कटनी एसडीएम जेपी धुर्वे, बीएमओ ढीमरखेड़ा डॉ. राजेश कुमार केवट, सीएमएचओ डॉ. संतोष कुमार जैन, सीएमओ बरही नरेंद्र कुमार मिश्रा, बीएमओ गुलाब तिवारी रीठी, नायब तहसीलदार प्रियंका नेताम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया पर कार्रवाई की है।

Created On :   18 July 2017 3:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story