मुख्यमंत्री शिंदे के जिले में नहीं रुक रही आपराधिक वारदातें

Criminal incidents are not stopping in Chief Minister Shindes district
मुख्यमंत्री शिंदे के जिले में नहीं रुक रही आपराधिक वारदातें
ठेकेदार की गोली मारकरहत्या मुख्यमंत्री शिंदे के जिले में नहीं रुक रही आपराधिक वारदातें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जिले ठाणे में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में ठाणे जिले से भिवंडी इलाके में एक 33 वर्षीय ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गणेश कोकाटे नाम के व्यक्ति को बुधवार रात उस वक्त गोली मारी गई जब वह मोटर साइकिल से ठाणे का काल्हेर इलाके में स्थित अपने घर जा रहा था। हैरानी की बात यह है कि इसी साल सितंबर में भी कोकाटे की हत्या की कोशिश की गई थी लेकिन वह बच गया था। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन गणेश इंदुलकर नाम का आरोपी फरार था। वह कोकाटे की हत्या की साजिश में जुटा हुआ था और बुधवार को मौका देखकर मोटर साइकिल से पहुंचा आरोपी कशेली गांव में रात साढ़े सात बजे के करीब कोकाटे को गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक वारदात व्यावसायिक रंजिश के चलते हुई है। कोकाटे ने मजदूर मुहैया कराने का काम शुरू किया था जिसके चलते यह काम पहले से कर रहा गणेश इंदुलकर नाराज था। इसी विवाद में इंदुलकर ने कोकाटे को गोली मारी। बुरी तरह जख्मी कोकाटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गुरूवार को उसने दम तोड़ दिया। मामले में कोकाटे के भाई की शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। वारदात के बाद इंदुलकर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं। पुलिस के मुताबिक कोकाटे के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 
 

Created On :   8 Dec 2022 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story