- Home
- /
- बदमाशों ने मांगे 50 हजार रुपए,...
बदमाशों ने मांगे 50 हजार रुपए, मचाया कोहराम, पिता-पुत्र पर किया जानलेवा हमला

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बदमाशों ने हार्डवेयर दुकान संचालक से 50 हजार रुपए देने की डिमांड कर दी। दुकान संचालक व उसके पुत्र ने जब इसका विरोध किया, तो हथियारों के साथ आए युवकों ने पिता और पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की मिली भगत के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
जानकारी के मुताबिक अधारताल कमला भंडार के समीप चौरसिया हार्डवेयर में गुंडा टैक्स 50 हजार रुपए मांगने आए कुख्यात बदमाशों ने संचालक कृष्णकुमार चौरसिया व उनके बेटे अमन पर तलवार, बेसवाल के डंडो से हमला कर दिया, हमले में पिता, पुत्र व एक अन्य युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार कृष्णकुमार चौरसिया की अधारताल कमला भंडार के समीप चौरसिया हार्डवेयर के नाम से दुकान है, जहां पर रात 10.30 बजे के लगभग कुख्यात बदमाश प्रतीक जायसवाल, राजा झारिया, अजय बालम व सतीष गर्ग आए, जिन्होने कृष्णकुमार से गुंडा टैक्स के रुप में 50 हजार रुपए की मांग की, कृष्णकुमार द्वारा मना करने पर प्रतीक ने तलवार निकालकर कृष्णकुमार पर हमला कर दिया, हमले में कृष्णकुमार के शरीर पर चोट आई, हमला होते देख बेटा अमन चौरसिया व पड़ोसी युवक विपिन बीच बचाव करने के लिए आए तो बदमाशों ने उनपर भी घातक हथियारों से हमला कर दिया. हमले में तीनों के शरीर पर चोट आई।
पुलिस के मुताबिक हमले के बाद चारों बदमाशों ने तोडफ़ोड़ करते हुए क्षेत्र में जमकर कोहराम मचाया, जिससे क्षेत्र में भगदड़ व अफरातफरी मची रही। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए और घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। वहीं पूछताछ के बाद हमले के आरोपी प्रतीक जयसवाल उम्र 18 वर्ष निवासी कटरा अधारताल, राजा उर्फ राजेश झारिया उर्फ शरद उम्र 22 वर्ष एवं अजय बाथम उम्र 25 वर्ष देानो निवासी संजय नगर अधारताल हिरासत में ले लिया।
Created On :   25 Oct 2018 3:29 PM IST