- Home
- /
- ATM लूटने की कोशिश नाकाम, तीन थानों...
ATM लूटने की कोशिश नाकाम, तीन थानों की पुलिस पहुंची घटना स्थल

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा/परासिया। कैनरा बैंक की परासिया शाखा में शनिवार- रविवार की दरमयानी रात अज्ञात लुटेरों की ATM लूटने की कोशिश नाकाम रही। लुटेरों ने लगभग एक घंटे तक मशीन को खोलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। सुबह ATM में लूट का प्रयास होने की सूचना पर एसडीओपी सहित परासिया, चांदामेटा और उमरेठ का पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंचर जांच की।
जुन्नारदेव रोड पर परासिया के वार्ड क्रमांक 21 और चांदामेटा थाना क्षेत्र में स्थित कैनरा बैंक की शाखा में शनिवार- रविवार की अज्ञात लुटेरों ने ATM मशीन लूटने का असफल प्रयास किया। अज्ञात लुटेरों ने पेंचकस और लोहे की राड से ATM मशीन का पैनल खोलने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। जिससे उन्होने मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया और भाग गए। आसपास रहने वाले लोगों ने सुबह 7.30 बजे ATM मशीन क्षतिग्रस्त देखी और शाखा प्रबंधक को जानकारी दी। शाखा प्रबंधक राकेश साहू ने चांदामेटा थाने में सूचना दी, जिसके बाद एसडीओपी अशोक तिवारी, परासिया टीआई राकेश मरावी, चांदामेटा टीआई मंगलसिंग धुर्वे और उमरेठ उपनिरिक्षक महेन्द्र भगत ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। वहीं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 457, 380 और 511 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
एसडीओपी अशोक तिवारी ने बताया कि बैंक ATM मशीन कैबिन में सुरक्षा के लिए कोई भी गार्ड नहीं है। कैबिन में CCTV कैमरे लगे हुए है। पुलिस अधिकारियों ने जांच के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज निकाल कर देखे, जिसमें रात लगभग एक बजे के दौरान ATM मशीन में तीन युवक घुसे और मशीन के पैनल खोलने का प्रयास करते दिख रहे है। इस दौरान लुटेरे कई बार ATM कैबिन से बाहर भी निकले। लगभग एक घंटा प्रयास करने के बाद जब मशीन नहीं खुली हो लुटेरे भाग गए। तीनों युवकों ने मुंह में कपड़ा बांधा हुआ था। जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

Created On :   9 Dec 2018 5:40 PM IST