बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली, लूट ले गए पत्नी के गहने

criminals fire on a young man in satna, looted wifes jewels
बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली, लूट ले गए पत्नी के गहने
बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली, लूट ले गए पत्नी के गहने

 डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र के अतरवेदिया गांव में मंगलवार रात को सशस्त्र बदमाशों ने एक घर में धावा बोलकर युवक को बंधक कर लात-घूसों से पीटने के बाद गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं बीच-बचाव में आई उसकी पत्नी से झूमा-झटकी करते हुए मंगलसूत्र, सोने की चेन और पायल लूट ले गए। इस सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खबर देने के साथ ही घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आशुतोष तिवारी उर्फ सोनू पुत्र राजेन्द्र तिवारी 25 वर्ष मंगलवार रात करीब 11 बजे रामचरित मानस पाठ के बाद गांव से घर लौटा तो पत्नी पूनम ने पीछे बने बाथरूम तक चलने के लिए कहा, लिहाजा वह दरवाजा खोलकर उसके साथ जाने लगा। इस दौरान जैसे ही दोनों लोग गली में पहुंचे तो अचानक 3 बदमाश सामने आ गए जिनमें से 2 नकाबपोशों ने पत्नी को पकड़ लिया और तीसरे ने युवक पर कट्टा तान दिया।              
पत्नी के गहने लूटे                              
जिसके बाद 2 बदमाशों ने महिला के गले से 2 मंगलसूत्र, 2 अंगूठी, 2 जोड़ी पायल उतार लिए और धक्का देकर गिरा दिया। फिर सोनू को घसीटकर खेतों की तरफ ले गए जहां कट्टे की बट और लात-घूसों से मारपीट करने लगे। पति की जान खतरे में देखकर पूनम मदद के लिए सास और उनके साथ मोहल्ले-पड़ोस के लोगों को एकत्र करने लगी, उधर युवक किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छूटकर घर की तरफ भागा तो एक बदमाश ने कट्टे से फायर कर दिया जिससे गोली सोनू के कंधे को चीरती हुई निकल गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। तब तीनों लोग रॉड और लाठी से उसकी पिटाई करने लगे। हमलावर शायद उसकी हत्या ही कर देते पर तभी पत्नी और मां ग्रामीणों के साथ शोर मचाते हुए घटनास्थल के करीब आ गई, तब आरोपी हवाई फायर करते हुए वहां से भाग निकले। आरोपियों के भागने के बाद परिजन किसी तरह पीडि़त को उठाकर घर ले आए और सुभेन्द्र पांडेय उर्फ सिब्बू से संपर्क किया तो वह धीरेन्द्र पांडेय और विपिन कुमार गौतम के साथ अपनी गाड़ी लेकर पीडि़त के घर पहुंच गए तथा उसे गाड़ी में लादकर आनन-फानन जिला अस्पताल ले आए। यहां पर उपचार के बाद उसकी हालत में काफी सुधार हुआ है। इस सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही उचेहरा थाने से उपनिरीक्षक एचडी तिवारी, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ वीरेन्द्र पटेल, फॉरेंसिक टीम से अनिल विश्वकर्मा, मुकेश कुमार यादव ने बुधवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और तथ्य एकत्र किए। मौके पर चने की खेत से पुलिस को एक कारतूस, 315 बोर का टूटा-फूटा कट्टा, कपड़े और खून के धब्बे मिले हैं।
परिजन ने लगाया आरोप
इस सनसनीखेज वारदात में घायल युवक ने पुलिस को दिए बयान में संतू तिवारी निवासी जिगनहट, असलम खान, विपिन सिंह पर रंजिश के चलते हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं पीडि़त की मां कृष्णा तिवारी ने परिवार के ही रामजी तिवारी व उसके दामाद संदीप पर जमीनी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिए जाने का संदेह व्यक्त किया है। 2 दिन पहले संदीप ने सोनू की सास शकुन्तला पयासी को फोन कर धमकाया था कि हमारे दामाद की लाश बोरे में भरकर भेजेंगे। सनसनीखेज घटना की खबर लगते ही उचेहरा टीआई एसएम उपाध्याय ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीडि़त से पूछतांछ की तो नायब तहसीलदार को बुलाकर बयान भी दर्ज कराए। बताया गया है कि सोनू की शादी 26 नवम्बर 2017 को सेलौरा-बिरसिंहपुर निवासी पूनम से हुई थी।

 

Created On :   15 Feb 2018 1:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story