नागपुर शहर के नागनदी में फिर दिखा मगरमच्छ , लोगों की लगी भीड़

Crocodile again seen in Nagnadi of Nagpur city, crowd of people
नागपुर शहर के नागनदी में फिर दिखा मगरमच्छ , लोगों की लगी भीड़
वीडियो वायरल, वन विभाग अलर्ट नागपुर शहर के नागनदी में फिर दिखा मगरमच्छ , लोगों की लगी भीड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शनिवार को शहर के नाले में मगरमच्छ दिखने की चर्चा जोरों पर रही। व्हॉटस्अप पर खाली जमीन से काले गंदे पानी में जाते हुए मगरमच्छ का वीडियो खूब वायरल हुआ।  वन विभाग को भी इनकी जानकारी मिली। दिनभर टीम ने नाले में छानबीन की लेकिन मगरमच्छ हाथ नहीं लगा। ऐसे में वन विभाग ने लोंगो को मगरमच्छ दिखने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने के लिए कहा है। ताकि रेस्कयू किया जा सके।

नागपुर शहर के आस-पास तेंदुआ व बाघ देखने की बातें अक्सर चर्चा में रहती है। ठीक उसी तरह नाले में मगरमच्छ दिखने की बात भी सामान्य होने लगी है, क्योंकि गत 2 महीने से नाग नदी के विभिन्न जगहों पर मगरमच्छ देखने की चर्चा रही है।  वन विभाग को जानकारी दी जाती है। खोजबीन के बाद हाथ में कुछ नहीं लगता है। शनिवार को भी धंतोली परिसर में मोक्षधाम घाट के बाजू से बहते नाले में एक 5 से 6 फीट का मगरमच्छ पानी के बाहर धूप सेंकते हुए किसी को दिखा। उस व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर व्हॉट्सअप पर वायरल कर दिया। वीडियो इधर-उधर से जैसे-तैसे दोपहर तक वन विभाग के पास पहुंचा। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।  विभाग की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो काफी ढूंढने के बाद भी मगरमच्छ देखने नहीं मिला । वन अधिकारियों का मानना है, कि नाले में एक ही मगरमच्छ है, जो विभिन्न जगहों पर देखने मिल रहा है। जबकि नाला उसके रहने योग्य नहीं होता है। मगरमच्छ साफ पानी में रहता है। किसी की शरारत या अन्य किसी कारण से मगरमच्छ यहां तक पहुंचा है। ऐसे में उसे पकड़कर उसके क्षेत्र में छोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। 


 

Created On :   11 Dec 2021 2:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story