- Home
- /
- चार दिन बाद भी दहशत में लोग, CCTV...
चार दिन बाद भी दहशत में लोग, CCTV में भी नहीं दिखा मगरमच्छ

डिजि़टल डेस्क,कटनी। ढीमरखेड़ा के चार गांवों के लोग मगरमच्छ की वजह से दहशत में जीने को मजबूर है। मगरमच्छ की हलचल महसूस न होने पर वन विभाग ने सुनारखेड़ा गांव में दतला नदी के किनारे दो सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। हालांकि अब तक वनविभाग को मगरमच्छ होने के कोई सबूत नहीं मिले है। विभाग ने एतिहातन आस-पास के गांव के लोगों को सतर्कता बरतने, नदी किनारे नहीं जाने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल ढीमरखेड़ा क्षेत्र के लालपुर, सुनारखेड़ा, धनवाही, सगवा गांव में मगरमच्छ देखे जाने का दावा ग्रामीणों ने किया था। पुलिस एवं वन अमले को मिली सूचना पर वन विभाग के ढीमरखेड़ा रेंजर आईपी मिश्रा सहित वन अमला सुनारखेड़ा गांव पहुंचा था, जहां मौका मुआयना किया गया था तथा मगरमच्छ की हलचल जानने की कोशिश भी की गई थी लेकिन कोई हलचल नहीं मिली।
रेंजर आईपी मिश्रा का कहना है कि गांव में अब भी दहशत देखी जा रही है। हालांकि पिछले दो दिनों में न तो ग्रामीणों न मगरमच्छ को देखा है न ही तैनात वन अमले को मगरमच्छ दिखा। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे में भी मगरमच्छ की हलचल कैद नहीं हुई है जिससे ऐसा लग रहा है कि मगरमच्छ बहाव के साथ आगे चला गया होगा। फिर भी दहशत को देखते हुए आगामी कुछ दिनों तक लगातार वन अमले को गांव में तैनात किया जाएगा।
Created On :   16 July 2017 11:58 AM IST