- Home
- /
- जल संसाधन विभाग की लापरवाही, सांवरी...
जल संसाधन विभाग की लापरवाही, सांवरी जलाशय की नहर फूटने से फसल बही

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बीते दिनों से हो रही तेज बारिश से बहाव तेज़ हो जाने के कारण सांवरी जलाशय की नहर फूट गयी, जिससे आसपास के खेतों में लगी सोयाबीन और मक्का की फसल बह गई। ये घटना गांव पालाखेड़ और गुबरैल के बीच की है। अभी भी खेतों में कई स्थानों पर पानी जमा है।
सांवरी जलाशय से निकली नहरों को करीब साल भर पहले ही लाइनिंग कर पक्का किया गया है, पर उक्त नहर दो दिन पहले हुई तेज बारिश का बहाव नहीं झेल पाई। जिससे आसपास के खेतों में लगी फसल बह गयी। किसान गिरिजा यादव के मुताबिक करीब ढाई एकड़ में लगी सोयाबीन की फसल और धनिया नहर फूटने से बह गई है। वहीं पास के खेत के किसान अजय यादव के खेत में लगी मक्का की फसल, गुड्डू पवार के खेत में लगी मक्का और सोयाबीन की फसल नहर टूटने से बर्बाद हो गई है।
घटना के बारे में जल संसाधन विभाग के EE प्रबोध कुमार शर्मा ने कहा कि सांवरी जलाशय की नहर किन परिस्थितियों में टूटी इसकी जांच कराई जाएगी। जरूरत पड़ी तो स्ट्रक्चर का निर्माण कराया जाएगा। किसानों को मुआवजा देने का अधिकार राजस्व विभाग का है।
किसानों ने मांगा मुआवजा
किसानों का कहना है कि नहर निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। जिसके कारण नहर, बरसात के पानी में ही टूट गई। नहर टूटने से बारिश का पानी उनके खेतों में आ गया और फसल बहा ले गया। जिससे उनको बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने नुकसान पर मुआवजे की मांग रखी है।
Created On :   22 July 2017 9:41 PM IST