अतिवृष्टि से फसल बर्बाद, तुरंत पंचनामा तैयार करें : केदार

Crop ruined due to excessive rain, prepare Panchnama immediately: Kedar
अतिवृष्टि से फसल बर्बाद, तुरंत पंचनामा तैयार करें : केदार
परिसंवाद अतिवृष्टि से फसल बर्बाद, तुरंत पंचनामा तैयार करें : केदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पशुसंवर्धन, दुग्ध विकास मंत्री सुनील केदार ने कहा कि अतिवृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई है। किसानों का काफी नुकसान हुआ है। खेत में जाकर तुरंत पंचनामे बनाने का आदेश अधिकारियों को दिया। शीघ्र ही पीड़ित किसानों को मुआवजा देने का भरोसा उन्होंने दिया। यहां का संतरा  व मौसंबी कलकत्ता व बांग्लादेश में बिक्री के लिए जा रहा है। यूरोप व खाड़ी देशों में भी यहां का संतरा व मौसंबी जानी चाहिए। कलमेश्वर के उबाली में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित ‘सीधे लाभ हस्तांतरण खाद क्षेत्र’ परिसंवाद में मंत्री केदार बोल रहे थे। मोहपा में नवअनंत किसान उत्पादन कंपनी की आेर से  आयोजित संतरा वैक्सीन, ग्रेडिंग, पैकेजिंग व प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन भी पशुसंवर्धन मंत्री केदार ने किया।

इस दौरान कलमेश्वर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति बाबाराव पाटील, पंचायत समिति सभापति  जयश्री वालके, उपसभापति नरेंद्र  पलटकर, जिला परिषद सदस्य देवानंद कोहले, महेंद्र डोगरे, पिंकी करौती, पंचायत समिति सदस्य विजय भगे, प्रभाकर भोसले, वंदना मोरे, मालिनी बसू,  भरत दादा भिंगारे, कृषि उद्योग नागपुर के व्यवस्थापक सुनील सुते, जिला विपणन अधिकारी राजेश तरले, कलमेश्वर सहकारी खरीदी बिक्री अध्यक्ष बाबाराव कोडे, विभागीय व्यवस्थापक बिपिन चौहान,  मनोहर कुंभारे, श्रावण भिंगरे, व्यवस्थापकीय संचालक राकेश मानकर  उपस्थित थे।

 

Created On :   9 Oct 2021 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story