- Home
- /
- फसलों को कीटों से बचाने क्रॉपसैप...
फसलों को कीटों से बचाने क्रॉपसैप योजना लागू करेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने राज्य की प्रमुख फसलों को कीट व रोगों से बचाने के लिए कीट-रोक सर्वेक्षण व सलाहकार योजना (क्रॉपसैप) को लागू करने को प्रशासनिक मंजूरी दी है। इसके तहत किसानों को प्रमुख फसलों को कीट और रोग से बचाने के लिए मोबाइल एप और एसएमएस द्वारा सलाह और मार्गदर्शन दिया जाएगा। सोमवार को कृषि विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने साल 2021-22 से सोयाबीन, कपास, धान, तुअर, चना, मक्का, ज्वारी, गन्ना, आम, अनार, गेला, संतरा, चिकू, काजू, भिंडी, टमाटर जैसी प्रमुख फसलों के लिए क्रॉपसैप योजना लागू करने को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत मौजूदा वर्ष में 25 करोड़ रुपए निधि खर्च करने को अनुमति दी गई है। सरकार ने इस साल योजना को लागू करने के लिए राज्य के कृषि आयुक्त धीरज कुमार को मार्गदर्शक सूचना जारी करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य में सोयाबीन, कपास, धान, तुअर, चना, मक्का, ज्वारी और गन्ने की फसल के लिए क्रॉपसैप योजना लागू करने हेतु कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए पुणे के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित मोबाइल एप्लिकेशन और कम्प्यूटर प्रणाली का इस्तेमाल होगा। जबकि आम, अनार, केला, मौसंबी, चिकू, भिंडी और टमाटर फसलों के लिए नई दिल्ली के राष्ट्रीय एकात्मिक कीट प्रबंधन अनुसंशाधन केंद्र की ओर से विकसित कम्प्यूटर प्रणाली का उपयोग किया जा सकेगा। प्रमुख फसलों के कीट और रोग सर्वेक्षण करके उसके प्रबंधन के लिए महाएग्रीटेक परियोजना के तहत उपलब्ध वनस्पति निर्देशांक व स्वचालित मौसम केंद्रों द्वारा प्राप्त जानकारी का कृषि विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों द्वारा विश्लेषण किया जाएगा। इसी के आधार पर किसानों को सलाह और मार्गदर्शन किया जाएगा।
Created On :   31 May 2021 6:32 PM IST