- Home
- /
- करोड़ों रुपए कीमत की रेत की नीलामी,...
करोड़ों रुपए कीमत की रेत की नीलामी, आखिर क्यों बार-बार टल रही प्रक्रिया?

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पाटन व शहपुरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए रेत स्टॉक की नीलामी बार-बार टाली जा रही है। अब यह प्रक्रिया 31 अगस्त को पूरी कराई जाएगी और इसमें भाग लेने के लिए बोली लगाने वाले 29 अगस्त तक निर्धारित शुल्क जमा कराकर आवेदन दे सकते हैं। सूत्रों की माने तो बार-बार प्रक्रिया स्थगित होने से कई सवाल उठ रहे हैं। गौरतलब है कि रेत की कीमत कई करोड़ रुपए है।
दरअसल, रेत जब्त होने की कार्रवाई के दौरान ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी, कि लंबे समय तक भण्डार को एक ही जगह पर रखने से यह चोरी भी हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि कई जगहों पर रेत चोरी होने की घटनाएं हुई भी हैं। हालांकि, जब तक इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी यह कहा जा रहा है कि रेत के जब्त स्टॉक की सुरक्षा को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं है।
उधर, जानकारों की माने तो नीलामी के लिए ई-ऑक्शन की जो ऑनलाईन प्रक्रिया अपनाई जा रही है, उसमें कई प्रकार की तकनीकी खामियां तो हैं ही, साथ-साथ जिम्मेदारों का लापरवाह रवैए के कारण भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। जानकार बताते हैं कि पूर्व में नीलामी के लिए जो तिथि निर्धारित की गई थी, उसका खनिज के वेब पोर्टल पर व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। जबकि, यह नीलामी प्रदेश स्तर पर होनी है और कोई भी व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है।
31 को 11 बजे से होगी प्रक्रिया
माइनिंग अधिकारी पीके तिवारी के अनुसार, रेत भण्डार के नीलाम के लिए 29 अगस्त तक ईएमडी जमा करने का समय दिया गया है। इसके बाद 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से ई-ऑक्शन किया जाएगा। बताया जाता है कि पाटन व शहपुरा के विभिन्न गांवों में कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन की टीमों ने 22 अलग-अलग जगहों से करीब 47 हजार 40 घनमीटर रेत का भण्डार जब्त किया था। ई-ऑक्शन के लिए अलग-अलग जगहों पर मिली रेत की कीमत के हिसाब से ऑपसेट प्राइस तय की गई है। इसके तहत जब्त भण्डार की कुल कीमत करीब 1 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपए आंकी जा रही है, यानी शासन के खाते में नीलामी के बाद कम से कम इतनी राशि जमा हो सकेगी।
ढाई सौ रुपए से शुरु होगी बोली
नीलामी के लिए माइनिंग विभाग द्वारा खनिज नियमों के अनुसार ढाई सौ रुपए प्रति घनमीटर रेत के दाम तय किए गए हैं। यानी, कम से कम बोली इसी रेट से शुरू की जा सकेगी। नीलामी में भाग लेने के लिए खरीददार को बोली लगाने से पहले शासकीय बोली की राशि का दस प्रतिशत अग्रिम के रूप में पे-ईएमडी के ऑप्शन में जमा करना होगा। इसके अलावा बोली में भाग लेने पंजीयन हेतु साथ में बोली लगाने के लिए 9 बिंदुओं की शर्तें व नियम तय किए गए हैं।
यहां जब्त हुआ था स्टॉक
कार्रवाई के दौरान जब्त किया भण्डार नाचनखेड़ा, झोंझी, ढीमर झोंझी, मगरमहां (बिजना), बगरई, बासन, पौड़ीकला, कृषि उपज मण्डी पाटन, शहपुरा रोड, बढैया खेड़ा, सुरहिया-देवरी और सिहोरा के घुटना में रखा हुआ है। वहीं मालकछार व ककरहटा में तीन-तीन स्थानों पर, कैमोरी और हरदुआ में दो-दो जगहों पर रेत का भण्डार जब्त किया गया था, जिसे नीलाम किया जाना है।
Created On :   26 Aug 2018 5:59 PM IST