- Home
- /
- वैक्सीन के लिए उमड़ रही भीड़, कम पड़...
वैक्सीन के लिए उमड़ रही भीड़, कम पड़ रही सरकारी व्यवस्थाएं

डिजिटल डेस्क,नागपुर। शहर में पहले और दूसरे चरण में स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण शुरू किया गया था। इसमें जिन लोगों का पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया, उन्हें ही वैक्सीन दी जा रही थी। इसमें शहर में मेयो, डागा, आइसोलेशन, आॅरेंज सिटी, वोक्हार्ट, किंग्सवे, मेडिकल , म्यूर मेमोरियल, सिम्स, दंदे, एलेक्सिस, भवानी इस तरह करीब 10 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए। 1 मार्च से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू हुआ तो पुराने निजी अस्पतालों के सभी केंद्र बंद कर केवल प्रधानमंत्री जनअारोग्य योजना के पैनल में आने वाले अस्पतालों में ही केंद्र बनाए गए। इसमें पुराने केंद्र शामिल नहीं हैं। एक और समस्या, कोविन एप का सर्वर बार-बार फेल होने के कारण रजिस्ट्रेशन में भी देरी हो रही है। साथ लोगों की भीड़ भी जमा हो रही है।
दूसरा डोज लेने वाले इसलिए परेशान
जिन लोगों ने जहां पहला डोज लिया था, दूसरा डोज लेने के पहले ही वह सेंटर बंद हो गया। वर्तमान केंद्रों पर बुजुर्गों की भारी भीड़ है। समस्या यह भी है कि यदि किसी ने कोवैक्सीन का पहला डोज लिया है, तो दूसरा डोज भी कोवैक्सीन का ही लेना होगा, पर जानकारी ही नहीं मिल रही कि कोवैक्सीन का दूसरा डोज कहां दिया जा रहा है।
आईएमए व हॉस्पिटल्स ने उठाया विषय
इस विषय को लेकर आईएमए के लोगों ने और विदर्भ हॉस्पिटल असोसिएशन के डायरेक्टर से डॉ. अनूप मरार अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी से मिले और समस्या बताई। साथ ही कहा कि निजी अस्पतालों में जो भी केंद्र शुरू हुए थे, वह मनपा के ही थे। अब भी उन अस्पतालों में केंद्र बना सकते हैं। यदि 150 रुपए में वैक्सीन लेने की बात है तो वह भी हम ले लेंगे।
3 मंजिल चढ़ने के बाद भी बुजुर्गों को टीका नहीं
ईएसआईएस अस्पताल में भी इस बार टीकाकरण केंद्र है। तीसरी मंजिल पर केंद्र बनाया गया है, पर लिफ्ट खराब है। बुधवार को यहां पहुंचे 80 प्रतिशत लोग 60 वर्ष से अधिक आयु के थे। बाहर बैठने के लिए न तो कुर्सियां और न ही पीने के लिए पानी। कई लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर आए थे, पर बैरंग वापस लौटना पड़ा।
महापौर ने दिया अल्टीमेटम
नगरसेविका रुपाली ठाकुर मौके पर पहुंचीं और अस्पताल प्रशासन से बात की। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि यह केंद्र मनपा का है। हमने मनपा को जानकारी दी थी कि हमारे यहां लिफ्ट खराब है। जोन की नोडल ऑफिसर बकुल पांडे को भी समस्या बताई, पर उन्होंने हाथ झटक दिए। फिर इसकी शिकायत महापौर दयाशंकर तिवारी से की। उन्होंने 24 घंटे में केंद्र को नीचे शिफ्ट करने और उचित व्यवस्था करने का अल्टीमेटम संबंधितों को दिया।
केंद्र पर 500 से ज्यादा लोगों की भीड़
मनपा के गांधीनगर जोन इंदिरा गांधी अस्पताल में बुधवार को वैक्सीन लेने के लिए 500 से अधिक लोग जमा हो गए। भीड़ अधिक होने और टीका नहीं मिलने के कारण केंद्र पर हंगामा हो गया। इसके बाद मनपा के सुरक्षाकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। समझाया कि टीकाकरण साल भर चलेगा। आप बाद में भी टीका ले सकते हैं। इसके बाद मामला शांत हुआ।
Created On :   4 March 2021 10:41 AM IST