नागपुर शहर में 160 प्रतिशत, ग्रामीण में 99.53 प्रतिशत टीकाकरण

Crowd for vaccine, decreasing government systems
नागपुर शहर में 160 प्रतिशत, ग्रामीण में 99.53 प्रतिशत टीकाकरण
नागपुर शहर में 160 प्रतिशत, ग्रामीण में 99.53 प्रतिशत टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार को जिले में 45 साल से ऊपर 487 लोगों को और 60 वर्ष से ऊपर 2765 बुजुर्गों ने टीका लिया। ग्रामीण में 99.53 प्रतिशत और शहर में 160 प्रतिशत यानी लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ।

शहर में 160 प्रतिशत  
जानकारी के अनुसार, बुधवार को शहर के 19 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हुआ। इनमें कुल 1900 लोगों को टीका देने का लक्ष्य था, लेकिन लक्ष्य से ज्यादा 3055 लोगों ने टीका लिया। इनमें से 234 स्वास्थ्यकर्मी, 412 फ्रंटलाइन वर्कर, 45-59 वर्ष के 324 और 60 वर्ष से अधिक 1833 बुजुर्गों ने पहला डोज लिया। साथ ही 251 स्वास्थ्यकर्मी और 1 फ्रंटलाइन वर्कर ने दूसरा डोज लिया। लक्ष्य से अधिक 160 प्रतिशत टीकाकरण किया गया।

ग्रामीण में 99.53 प्रतिशत 
इसी तरह ग्रामीण के 17 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इन केंद्रों में 1700 में से 1692 लोगों को टीका दिया गया। इसमें से 174 स्वास्थ्यकर्मी, 216 फ्रंटलाइन वर्कर, 45-59 वर्ष के 163 अौर 60 वर्ष से अधिक के 932 बुजुर्गों को टीका दिया गया। 200 स्वास्थ्यकर्मी और 7 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज दिया गया। कुल 99.53 प्रतिशत टीकाकरण किया गया।


 

Created On :   4 March 2021 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story