- Home
- /
- नागपुर में होम डिलीवरी के बावजूद...
नागपुर में होम डिलीवरी के बावजूद शराब दुकानों में भीड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में शराब की होम डिलीवरी का प्रशासन का आदेश होने के बावजूद शहर की कुछ शराब दुकानों में लोगों की भीड़ दिखाई दी। दुकानों में भीड़ जमा होना कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन माना जाता है। इस बीच राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने धरमपेठ स्थित अंकुर वाइन शॉप पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की। कॉटन मार्केट समेत शहर के कुछ वाइन शॉप पर लोगों की भीड़ दिखाई दी।
दुकान खोली जा सकती है, पर बिक्री नहीं
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने स्पष्ट किया था कि, शराब दुकानें खोली जा सकती हैं, लेकिन दुकान से शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी। केवल होम डिलीवरी को अनुमति दी गई है। दुकान से चंद कदमों की दूरी पर की जाने वाली शराब की डिलीवरी भी बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी विभाग की तरफ से दी गई है।
जिस दुकान की शिकायत मिलेगी, वहां जांच होगी
आरोप में तीन बियर बार व एक वाइन शॉप पर लॉकडाउन के पहले कार्रवाई की गई है। ताजा मामला अंकुर वाइन शाप का है। विभाग ने स्पष्ट किया कि, जिन दुकानों की शिकायतें मिलेगी, वहां जांच होगी आैर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
Created On :   16 March 2021 4:27 PM IST