वैक्सीनेशन केन्द्रों पर उमड़ी युवाओं की भीड़, खास उत्साह

Crowd of youth gathered at vaccination centers, special enthusiasm
वैक्सीनेशन केन्द्रों पर उमड़ी युवाओं की भीड़, खास उत्साह
वैक्सीनेशन केन्द्रों पर उमड़ी युवाओं की भीड़, खास उत्साह

डिजिटल डेस्क,नागपुर। वैक्सीनेशन केंद्रों पर अलग ही नजारा रहा। युवा टीके का जश्न मनाने इन केंद्रों पर उमड़ पड़े थे। टीकाकरण केंद्रों पर जोश का आलम रहा। कोरोना प्रोटोकाल के दायरे में रहते हुए युवाओं ने कोरोना को हराने की शपथ ‘टीके’ के रूप में ली।  लॉकडाउन का असर किसी को हुआ हो अथवा नहीं, युवा अच्छी तरह समझ गए हैं कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीका ही है, इसलिए राज्य सरकार के निर्देश पर जैसे ही 18 प्लस के वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई, वैक्सीनेशन का अब तक का रिकॉर्ड टूट गया। ग्रामीण और महानगरपालिका क्षेत्र में कुल मिलाकर 41 हजार 881 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 

शहर में 106 केंद्र
बुधवार को शहर के 106 वैक्सीनेशन सेंटर पर 23 हजार 703 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया, जिसमें 18 से 44 आयुवर्ग के 20 हजार 261 लोगों ने वैक्सीन लगाई। महापौर दयाशंकर तिवारी ने राजकुमार गुप्ता समाज भवन बजेरीया सेंटर को भेंट देकर व्यवस्था का जायजा लिया। 

ग्रामीण में भी जोश का टीका 
ग्रामीण क्षेत्र में भी 18 प्लस के वैक्सीनेशन को अच्छा प्रतिसाद मिला। पहले ही दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18 हजार 178 पर पहुंच गया। जिले के 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 10 ग्रामीण अस्पताल तथा 2 उपजिला अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया गया। 

सरकार ने दी हरी झंडी
गत सप्ताह 30 प्लस आयुवर्ग का वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन का आयुवर्ग निश्चित करने के राज्य सरकार को अधिकार देने पर बुधवार से 18 प्लस के वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई।

पहले ही दिन भारी प्रतिसाद 
वैक्सीनेशन के पहले ही दिन 18 प्लस आयुवर्ग का वैक्सीनेशन को भारी प्रतिसाद मिला। शहर में मनपा व शासकीय अस्पताल के 106 सेंटर पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। शहर के सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ लगी रही। दिनभर वैक्सीन लगाने के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर वैक्सीन लगाई गई।

पहला डोज
18 से 44 आयुवर्ग के 20 हजार 261 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 45 से 60 आयुवर्ग के 973 लोगों ने वैक्सीन लगाई। 45 से 60 आयुवर्ग के कोमार्बिड 126 और 60 प्लस आयुवर्ग के 331 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगानेवालों में 18 से 44 आयुवर्ग का प्रमाण 85 प्रतिशत रहा। सरकारी सेंटर पर 20299 और निजी सेंटर पर 1423 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

दूसरा डोज
इससे पूर्व पहला डोज लगाने वाले 18 से 44 आयुवर्ग के 76 लोगों ने दूसरा डोज लिया। 45 प्लस आयुवर्ग के 618 तथा 45 प्लस कोमार्बिड 119 और 60 प्लस आयुवर्ग के 982 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सरकारी सेंटर पर  1922 और निजी सेंटर पर 59 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। कुल 1981 लोगों वैक्सीनेशन हुआ।

तीसरी लहर की दस्तक से पहले लगाएं वैक्सीन 
तीसरी लहर आने से पहले सभी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा करने शहर में 106 सेंटर खोले गए हैं। रजिस्ट्रेशन कर समय निश्चित करें। दिए गए समय पर केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवा लें। उसी के साथ कोरोना के नियमों का पालन भी करें, ताकि संभावित खतरे से बच सकें।  -दयाशंकर तिवारी, महापौर

 

Created On :   24 Jun 2021 7:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story