फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर और श्रेयश तलपड़े की झलक देखने उमड़ी  युवाओं की भीड़ 

Crowd of youth gathered to catch glimpse of film actors Shakti Kapoor and Shreyash Talpade
फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर और श्रेयश तलपड़े की झलक देखने उमड़ी  युवाओं की भीड़ 
दहीहांडी की धूम फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर और श्रेयश तलपड़े की झलक देखने उमड़ी  युवाओं की भीड़ 

डिजिटल डेस्क, अचलपुर(अमरावती) श्रीकृष्ण जन्माष्टी के उपलक्ष्य में परतवाड़ा में कृषि उत्पन्न बाजार समिति परिसर में आयोजित दहीहांडी कार्यक्रम में "गोविंदा आला रे आला" की धूम ने समा बांध दिया। दोपहर में धूप के बावजूद बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जमा रही। अभिनेता शक्ति कपूर और श्रेयश तलपड़े ने डांस करने के साथ ही डायलॉग से युवाओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा स्वाभिमान पार्टी की सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा उपस्थित थे।

दहीहांडी कार्यक्रम में सुबह से ही युवाओं की भीड़ जमा होने लगी। एक ओर जहां युवा डीजे की धुन पर थिरक रहे थे, वहीं दूसरी ओर स्टेज पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने नृत्य के साथ अन्य प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस बीच परतवाड़ा में दोपहर करीब 3 बजे अभिनेता शक्ति कपूर और श्रेयस तलपड़े ने युवाओं में उत्साह भर दिया। करीब एक घंटे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर डायलॉग बोलकर दर्शकों के दिल पर छा गए। इस बीच अभिनेताओं ने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।

युवा कलाकारों ने दी अद्भुत प्रस्तुति
मंच पर एक के बाद एक कई कलाकारों ने नृत्य की अद्भुत प्रस्तुत दी। जिससे दर्शकों में उत्साह देखने को मिला। दर्शकों में युवाओं के साथ बड़ी संख्या में महिला और बच्चे भी पहुंचे थे। युवा कलाकारों की टोली की शानदार प्रस्तुति को देकर दर्शक खुद को नाचने और ताली बजाने से रोक नहीं पाए।

Created On :   24 Aug 2022 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story