सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 21 दिसंबर से 

CS Executive Entrance Test from December 21
सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 21 दिसंबर से 
सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 21 दिसंबर से 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। दिसंबर में होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीएसईईटी 2020 का आयोजन 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाता है।

262 सेंटरों पर होगी परीक्षा 
कोरोना के दौरान आयोजित हो रही परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई है। देशभर के 262 विभिन्न सेंटर्स पर सभी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए परीक्षा आयोजित होगी। यह गाइडलाइंस एडमिट कार्ड के पीछे दी गई है, जिसे कैंडिडेट्स पढ़ कर सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन हो इसके लिए इंस्टीट्यूट ने 45 नए सेंटर्स और बढ़ा दिए हैं। परीक्षा के दौरान पूरे समय मास्क लगाना होगा। साथ ही परीक्षा केंद्र पर अपना सैनिटाइजर लेकर जाएं। ज्यादा जानकारी के लिए आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
• सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
• होमपेज पर आईसीएसआई सीएसईईटी दिसंबर 2020 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
• नया पेज खुलने पर 17 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
• डिटेल डालते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
• अब इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर रख लें।


 

Created On :   16 Dec 2020 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story