मेयो में सीटी स्कैन मशीन सात दिन बाद हुई शुरू

CT scan machine started after seven days in Mayo
मेयो में सीटी स्कैन मशीन सात दिन बाद हुई शुरू
मेयो में सीटी स्कैन मशीन सात दिन बाद हुई शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जिले में संक्रमिताें की संख्या कम हो चुकी है, लेकिन नॉन कोविड मरीजों की संख्या की लगातार बढ़ रही है। हाल ही में मेयो अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन तीन दिन बंद रही, जिसके कारण मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसी तरह का एक उदाहरण सामने आया है, जहां एक मरीज को कैंसर डिटेक्ट हुआ। जिसके बाद उसके सीटी स्कैन के लिए एक हफ्ते का समय लग गया। मरीज के बेटे अरशद अहमद ने बताया कि  पिता रियाज अहमद को 17-18 दिन पहले भर्ती किया था। उन्हें पेटदर्द की समस्या थी और खाना नहीं खा पा रहे थे।

भर्ती करने के बाद कुछ दिन तक उनकी जांच होती रही। मुझे कुछ नहीं बताया गया। खून की जरूरत थी। मेरे पास पैसे नहीं थे। मैंने सामाजिक कार्यकर्ता फजलूर कुरैशी को बताया उसके बाद उन्होंने कुछ लोगों को भेजा, जिन्होंने 7-8 बॉटल खून दिया। फिर मुझे बताया गया कि पिताजी को कैंसर है। सीटी स्कैन करना पड़ेगा। मेयो में मशीन बंद थी, तो मैंने कहा, बाहर से करवा लेता हूं तो उन्होंने पहले मना कर दिया। 3-4 दिन बीत गए, इसके बाद मैंने बाहर से कराने की अनुमति ली तो अगले दिन उन्होंने कहा कि मशीन ठीक हो गई है। यहीं सीटी स्कैन कराएंगे। इसके बाद रिपोर्ट 2 दिन बाद आई। इस तरह 7 दिन बीत गए। अब मुझे मेडिकल ले जाकर किमो थैरेपी कराने काे कहा है। एक जांच में इतनी देर हुई है इसके कारण पिता की परेशानी और बढ़ गई है।

मशीन  ठीक कर दी गई है । बीच में दो-तीन दिन के लिए मशीनें खराब हुई थीं। जिसकी मरम्मत करा कर उन्हें ठीक कर दिया गया है। अब मरीजों की जांच हो रही है।  - डॉ. सोनवने, प्रभारी डीन व विभागाध्यक्ष, रेडियोलॉजी विभाग, मेयो अस्पताल

Created On :   6 July 2021 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story