अचलपुर में दो गुटों में संघर्ष के बाद लगा कर्फ्यू 

Curfew imposed in Achalpur after clash between two groups
अचलपुर में दो गुटों में संघर्ष के बाद लगा कर्फ्यू 
अमरावती अचलपुर में दो गुटों में संघर्ष के बाद लगा कर्फ्यू 

डिजिटल डेस्क, परतवाडा/अचलपुर। उत्सव के दिन जारी रहते अतिसंवेदनशील माने जाने वाले अचलपुर शहर में रविवार 17 अप्रैल की रात शहर के दूल्ला चौक परिसर में झंडा निकालने पर दो गुट आमने-सामने आ गए। इस संघर्ष के दौरान पुलिस दल पर भी भारी पथराव किया गया। जिसमें एक पुलिस कर्मचारी गंंभीर रूप से घायल हो गया। बढ़ते तनाव व संघर्ष को देखते हुए ग्रामीण पुलिस प्रशासन ने इस जुड़वानगरी अचलपुर-परतवाड़ा शहर में रविवार देर रात से शांति बनाए रखने के लिए संचारबंदी लागू कर दी है। साथ ही धरपकड़ अभियान शुरू करते हुए सोमवार को दोपहर तक दोनों गुटों के 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक अचलपुर-परतवाड़ा शहर में हाल ही में रामनवमी और हनुमान जयंती बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस निमित्त से शहर में जगह-जगह भगवे झंडे लगाए गए थे। रविवार 17 अप्रैल की रात 10 बजे के दौरान अचलपुर शहर के दूल्ला गेट परिसर में कुछ विशेष समुदाय के लोगों ने इन झंडों को उतारने का प्रयास किया। इसी बात पर से दो गुट आमने-सामने आ गए। शुरुआत में दोनों में मौखिक विवाद हुआ लेकिन कुछ ही देर में उनमें मारपीट शुरू होने की जानकारी मिलते ही अचलपुर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा। दोनों गुटों को वहां से पुलिस के दल ने खदेड़ने का प्रयास किया। तनाव व भीड को देखकर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी तो पुलिस पर संतप्त भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़ को आक्रामक होते देख पुलिस सतर्क हो गई और उन्होंने बल प्रयोग शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल विशेष पुलिस महा निरीक्षक चंद्रकिशोर मीना, अपर पुलिस निरीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोहर हसन, उपविभागीय अधिकारी संदीप अपार, अचलपुर के थानेदार माधवराव गरुड, परतवाड़ा के थानेदार संजय ताले भी अपने दल के साथ घटनास्थल आ पहुंचे और मध्यरात्रि तक स्थिति को नियंत्रित कर लिया। 

बढ़ते तनाव को देखकर और जुड़वानगरी अतिसंवेदनशील रहने से पुलिस ने कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने सुरक्षा की दृष्टि से संचारबंदी लागू कर दी और देर रात से ही धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया। घटना में दोनों गुटों के 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार 17 अप्रैल की मध्यरात्रि के बाद 12.30 बजे से अचलपुर, परतवाड़ा, कांडली, देऊमाली परिसर में आगामी आदेश तक धारा 144 लागू कर संचारबंदी के आदेश उपविभागीय अधिकारी संदीप अपार द्वारा जारी किए गए है। जुड़वानगरी में चारों तक पुलिस का तगड़ाबंदोबस्त तैनात है। ग्रीष्मकाल के इस मौसम में मामूली बात पर फैले तनाव के कारण संचारबंदी लागू होने से सन्नाटा छाया हुआ है।

नानीबाई का मायरा कार्यक्रम भी हुआ प्रभावित : पिछले छह माह से शहर में नानीबाई का मायरा कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी। जिले के नागरिकों का इस कार्यक्रम पर ध्यान लगा हुआ था लेकिन रविवार की रात घटित घटना के बाद शहर में संचारबंदी लागू होने से इस कार्यक्रम पर भी इसका असर हुआ और कार्यक्रम काफी मात्रा में प्रभावित हुआ। अपेक्षा के मुताबिक भक्तगण कार्यक्रम में उपस्थित न होने से आयोजकों में निराशा देखी गई।
परीक्षार्थियों की बढ़ी परेशानी : वर्तमान परिस्थिति में पहली से 9वीं तथा 11वीं कक्षा की परीक्षा जुड़वानगरी के विविध विद्यालयों में जारी रहते रविवार की रात दो गुटों में संघर्ष होने से बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा संचारबंदी लागू की गई। घटना की कल्पना किसी को भी न रहते सोमवार को अपने पालकों के साथ इस तनावपूर्ण स्थिति में विद्यालय पहुंचे विद्यार्थियों को संचारबंदी जारी रहते पेपर स्थगित होने से वापस घर लौटना पड़ा। अब यह परीक्षा कब होगी परीक्षार्थियों को इसका इंतजार बना हुआ है।


 

Created On :   19 April 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story