- Home
- /
- पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कैमोर,...
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ कैमोर, पूरे दिन रहा कर्फ्यू जैसा माहौल

डिजिटल डेस्क, कैमोर/कटनी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से उपजे तनाव में गुरुवार को कैमोर में कर्फ्यू जैसे हालात बने रहे। कैमोर में किसी भी घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। कलेक्टर और एसपी ने भी तनाव के मद्देनजर वहां जाकर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और बलवा की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का दावा है कि क्षेत्र में तनाव जरूर है, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
घटना पर एक नजर
जानकारी के मुताबिक कैमोर में बुधवार की देर शाम एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष ने विरोध जताया। विरोध की सूचना मिलते ही दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग जमा हो गए। विवाद के बाद दोनो पक्षों में मारपीट भी हुई। दो पक्षों के विवाद के प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज करके दोनों पक्षों को वहां से हटाने का प्रयास किया। विवाद की सूचना मिलने पर आसपास के तमाम लोग वहां जमा हो गए।
25 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पुलिस के मुताबिक मोनू सेठी की शिकायत पर 25 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने देर रात कई स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस ने इस मामले में करीब 20 मोटर साइकिलें बरामद की है। गुरुवार की सुबह कलेक्टर के बीएस चौधरी और एसपी अतुल सिंह ने दलबल के साथ कैमोर नगर में भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
शांति की अपील
प्रदेश के राज्यमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक, कलेक्टर केबीएस चौधरी और एसपी अतुल सिंह गणमान्य नागरिकों के साथ कैमोर नगर का भ्रमण किया। मंत्री श्री पाठक ने नगरवासियों से शांति बनाने की अपील की। गुरुवार को पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू जैसा माहौल बना रहा। बाजार पूरूी तरह से बंद रहा। पुलिस ने दावा किया है कि तनाव जरूर है, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।


Created On :   25 May 2018 1:20 PM IST