11 हजार केवी लाइन में काम कर रहे 5 मजदूरों को लगा करंट, हालत गंभीर

current in power line, five laborers working in the line got seriously injured
11 हजार केवी लाइन में काम कर रहे 5 मजदूरों को लगा करंट, हालत गंभीर
11 हजार केवी लाइन में काम कर रहे 5 मजदूरों को लगा करंट, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, छतरपुर/घुवारा। घुवारा के गोरखपुरा गांव में उस समय एक भीषण हादसा हो गया जब 11 हजार केवी बिजली लाइन में अचानक करंट आ गया और लाइन में काम कर रहे पांच मजदूर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। करंट की चपेट में आने से झुलसे पांचों श्रमिकों को इलाज के लिए पहले टीकमगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर पांचों श्रमिकों को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल श्रमिकों का कहना है कि ठेकेदार और बिजली विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार भगवान सिंह ने बिजली लाइन बिछाने के लिए घुवारा बिजली कार्यालय से सुबह 11.00 बजे शाम 5.00 बजे तक का परमिट लिया था। परमिट लेने के बाद दोपहर करीब 1.00 बजे लाइन का काम करने के लिए पांचों श्रमिक खंबे पर चढ़े जैसे ही ये लोग लाइन को हाथ लगाया सभी लोग करंट की चपेट में आ गए और खंबे से नीचे गिर गए।

बिजली विभाग की लापरवाही उजागर
लाइन में काम करने के लिए बाकायदा बिजली विभाग से परमिट लिए जाने का दावा ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। सवाल ये उठ रहा है कि जब परमिट लेकर काम किया जा रहा था तो किसके अनुमति से बिली चालू की गई। इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि अचानक बिजली कैसे चालू हो गई। बिजली विभाग के अधिकारी भले ही अपना पल्ला झाड़ रहे हों, लेकिन बिजली विभाग की गलती का ही खामियाजा गरीब श्रमिक भुगत रहे हैं।

ये हुए घायल
हादसे में रामटोरिया निवासी भगवान दास, रामदेरिया निवासी धनीराम कुशवाहा, मोहनलाल, छोटू कुशवाहा, पिंटू कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये सभी लोग 11 हजार केवी लाइन में चढ़ कर नया कनेक्शन कर रहे थे। जैसे ही कनेक्शन के लिए इन लोगों ने बिजली के तार को छुआ सभी लोग करंट की चपेट में आ गए और एक-एक कर खंबे से नीचे आ गिरे। करंट में झुलसने और खंबेे से नीचे गिरने की वजह से किसी के कमर में चोट पहुंची तो किसी के हाथ-पैर में गंभीर चोटें पहुंची हैं।
 

दो की हालत नाजुक
हादसे में घायल हुए पांच श्रमिकों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्वालियर रैफर हुए दो श्रमिकों की मौत होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन इस बारे में न तो बिजली विभाग के अधिकारी पुष्टि कर रहे हैं और न पुलिस विभाग के अधिकारी। घुवारा थाना प्रभारी प्रदीप यादव का कहना है कि घायलों के मौत की सूचना अभी नहीं प्राप्त हुई है।

इनका कहना है-
कार्य के दौरान बिजली चालू होने से पांच श्रमिकों के घायल होने की सूचना मिली है। हादसा किस वजह से हुआ इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा
सकता है।  -डीके सोनी, डीई

Created On :   24 Oct 2018 5:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story