तस्वीरों में देखेंः हाल-ए-मौसम भोपाल 

Current weather and temperature in Bhopal and weather report
तस्वीरों में देखेंः हाल-ए-मौसम भोपाल 
तस्वीरों में देखेंः हाल-ए-मौसम भोपाल 

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। राजधानी में आज सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। रिमझिम बारिश के साथ-साथ कोहरा भी छाया हुआ है। दिसंबर के पहले हफ्ते में जिस तरह की गर्मी दिन में पड़ रही थी उससे लग रहा था कि इस बार ठंड पड़ेगी भी या नहीं। लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से हल्की बारिश और कोहरे ने मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से लगातार मिल रही नमी के कारण भोपाल सहित प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो रही है। इसी वजह से दिन के वक्त भी कोहरा छाया हुआ हैं। बादल अभी बने रहेंगे, लेकिन वातावरण में नमी कुछ कम भले ही हो जाए, लेकिन आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर कड़ाके की ठंड शुरू होने की संभावना है।

भोपाल में लगातार नमी के कारण बादल छाए हुए हैं और बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन के तापमान में लगातार गिरावट बनी रहने के कारण अब तेज बौछारें पड़ने की उम्मीद कम है। सोमवार सुबह से उज्जैन संभाग के जिलों के अलावा अशोकनगर, ग्वालियर, गुना, छतरपुर, रायसेन, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, जबलपुर, होशंगाबाद और सीहोर जिले में घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं, उत्तर भारत में अभी एक पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है। उसके प्रभाव से बर्फबारी जारी है। दो दिन बाद हवा का रुख उत्तरी होने की संभावना है। सर्द हवाओं के कारण पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है। सोमवार सुबह 11 बजे भोपाल का तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 

Bhopal Weather images

Bhopal Weather Forecast


 

Created On :   14 Dec 2020 5:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story